देश के सबसे बड़े बिजनसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी दुनियाभर की शाही शादियों में एक है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऑनलाइन प्लेफॉर्म पर कितने लोगों ने इस शादी को देखा है. आज हम आपको बताएंगे कि प्री-वेडिंग और शादी के फंक्शन को कितने करोड़ लोगों ने ऑनलाइन देखा है. 


लग्जरी शादी


मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का चर्चा दुनियाभर में हो रहा है. अनंत और राधिका की शादी दुनियाभर के शाही शादियों में एक है, जिसमें दुनियाभर के दिग्गज शामिल हुए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनंत अबानी और राधिका की शादी से ज्यादा सोशल मीडिया पर प्री-वेडिंग चर्चा विषय रहा है. ये हम नहीं सोशल मीडिया का आंकड़ा कह रहा है, जिसके मुताबिक अनंत और राधिका की शादी से ज्यादा प्री-वेडिंग को यूजर्स ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर देखा है.  


सोशल मीडिया पर कितने लोगों ने देखा?


मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने इसी महीने 12 जुलाई के दिन मुंबई में शादी की है. वहीं गुजरात के जामनगर में 1 से 3 मार्च तक प्री वेडिंग कार्यक्रम हुआ था, जिसमें भी दुनियाभर के सितारे और बिजनसमैन पहुंचे थे. लेकिन अब सवाल है कि सोशल मीडिया पर कितने यूजर्स ने इस शाही शादी को देखा था. 


क्या कहता है आकंड़ा


अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर तैर रही हैं. आंकड़ों के मुताबिक 1 से 3 मार्च 2024 जामनगर में हुए अनंत और राधिका की शादी को 140.5 यूजर्स ने फोटो-वीडियो देखा और शेयर किया था. वहीं 354.4 मिलियन लोगों ने इस शादी की फोटोज को सोशल मीडिया पर देखा था. वहीं 12 जुलाई के दिन शादी में 128 मिलियन लोगों ने देखा और फोटो वीडियो शेयर किया था. वहीं वीडियो को 240.9 मिलियन व्यूज मिले थे. 


इसके अलावा सोशल मीडिया पर अंबानी वेडिंग हैशटैग के साथ 97.3 मिलियन लोगों ने फोटो शेयर किया था. वहीं अनंतराधिकावेडिंग 87.3 मिलियन हैशटैग का यूजर्स ने इस्तेमाल किया था. वहीं एआरवेडिंगसेलिब्रेशन हैशटैग का इस्तेमाल 32.4 मिलियन लोगों ने किया था. इसके अलावा Instant  Bollywood पर 623 पोस्ट पर 106.9 मिलियन लोगों ने फोटो लाइक और शेयर किया था. ViralBhyani पर 650 पोस्ट पर 58.5 मिलियन लोगों ने फोटो लाइक और शेयर किया था. Voompla पेज पर 51 मिलियन लोगों ने 762 पोस्ट पर रिएक्ट किया था. 


ये भी पढ़ें: दिल्ली नहीं ये शहर सबसे ज़्यादा प्रदूषित, देखिए कितना था एयर क्वालिटी इंडेक्स