बहुत पैसे वाले को बिलियनर्स बोलते हैं तो फिर ये निलिनियर्स कौन होते हैं?
बिलियनर्स किन्हें कहते हैं. यह तो आपको पता है. हमने बता भी दिया दुनिया में कितने बिलियनर्स मौजूद हैं. लेकिन शायद निलिनियर्स के बारे में अबसे पहले अपने ना सुना हो. आखिर कौन होते हैं यह निलिनियर्स.
![बहुत पैसे वाले को बिलियनर्स बोलते हैं तो फिर ये निलिनियर्स कौन होते हैं? people with lot of wealth called millionaires do you know who are called as nillionaire बहुत पैसे वाले को बिलियनर्स बोलते हैं तो फिर ये निलिनियर्स कौन होते हैं?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/07/0943154a0a2b152ee76516f020ac55051709795226468907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दुनिया में खूब पैसे वाले लोग रहते हैं करोड़पति, अरबपति. करोड़पतियों को मिलियनर्स कहा जाता है तो वहीं अरबपतियों को बिलियनर्स कहा जाता है. दुनिया में अलग से बिलियनर्स की लिस्ट बनती है. साल 2023 में आई रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में कुल 3112 बिलियनर्स रहते हैं. वहीं भारत की बात की जाए तो भारत में कुल 187 बिलियनर्स रहते हैं. यह तो हुई बिलियनर्स की बात. लेकिन आपको पता है. दुनिया में निलिनियर्स भी मौजूद हैं. कौन होते हैं यह निलिनियर्स. आईए जानते हैं.
ना के बराबर संपत्ति वालों को कहते हैं निलिनियर्स
मिलियनर्स और बिलियनर्स किन्हें कहते हैं. यह तो आपको पता है. हमने बता भी दिया दुनिया में कितने बिलियनर्स मौजूद हैं. लेकिन शायद निलिनियर्स के बारे में अबसे पहले अपने ना सुना हो. आखिर कौन होते हैं यह निलिनियर्स. दरअसल निलिनियर्स उन लोगों को कहा जाता है. जिनके पास ना के बराबर संपत्ति होती है. यानी कहें एक तरह से जिनके पास कोई भी संपत्ति नहीं होती. एकदम गरीब लोगों को निलिनियर्स कहा जाता है. सामान्य शब्दों में कहें तो जिन लोगों के पास खुदकी कोई संपत्ति नहीं होती वह होते हैं निलिनियर्स. तो वहीं कुछ लोगों का कहना यह भी है. निलिनियर्स वह होते हैं जिनके पास खुद का पैसा नहीं होता लेकिन दूसरों की बदौलत उनके पास पैसा होता है .
कहां से आया निलिनियर्स शब्द?
निलिनियर्स शब्द की उत्पत्ति कहां से हुई. इस बात की सटीक जानकारी किसी को नहीं है. लेकिन यह शब्द बना है लैटिन भाषा के निल शब्द से इसका मतलब होता है नथिंग यानी कुछ भी नहीं. बता दें की आधिकारिक तौर पर यह शब्द किसी डिक्शनरी में मौजूद नहीं है. फिलहाल या बोलचाल की भाषा में ही इस्तेमाल होता है.
यह भी पढ़ें: घर पर इससे ज्यादा कैश रखा तो इनकम टैक्स की रडार पर आ सकते हैं आप, जान लीजिए नियम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)