Periods in Female Dogs: आपने अपने आसपास एनिमल लवर तो देखे ही होंगे, शायद आप भी होंगे. मेट्रो सिटी में आपको ज्यादातर घरों में कुत्ते और बिल्ली दिख ही जाएंगे. फ़िलहाल में फीमेल डॉग को पालने का ट्रेंड तो कुछ ज्यादा ही है. अपने शौक के चक्कर में लोग जानवरों को पाल तो लेते है लेकिन उन्हें शायद उनके मासिक स्त्राव के बारे में जानकारी नहीं होती है.लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती कि फीमेल डॉग में मासिक स्राव कब और किस लिए होता है. इसके पीछे क्या कारण है आइए जानते हैं...
फीमेल डॉग के मासिक स्राव की अवधि आमतौर पर 2 से 3 सप्ताह तक होती है. इस अवधि में वह कमजोर हो सकती है. फीमेल डॉग के मासिक स्राव के दौरान उसे विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है. यह उन्हें स्वच्छ रखना, समय पर वैक्सीनेशन और अन्य मेडिकल देखभाल का आवश्यकता होता है. फीमेल डॉग में पीरियड्स साइकिल की शुरुआत 6 से 10 माह की उम्र में हो जाती है. हर ब्रीड के डॉग पीरियड का समय अलग-अलग होता है. फीमेल डॉग्स को 6 माह में पीरियड आते हैं. इन्हें वर्ष में दो बार इसका सामना करना पड़ते है. इस स्थिति को हीट पर होना भी कहा जाता है.
पीरियड शुरू होने से पहले फीमेल डॉग अपने वल्वे को जीभ से साफ करती रहती हैं. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इसके पीरियड आने वाले हैं. इसके अलावा डॉग के वल्वे में सूजन आ जाती है. वहीं, इन दिनों में फीमेल डॉग सामान्य से कम खाना खाती है और सुस्त रहती है. पीरियड के दौरान खून के रिसाव का खतरा बना रहता है. इस कारण से आपका घर गंदा और बदबूदार भी हो सकता है. इस समस्या से बचने के लिए डॉग को घर में किसी एक जगह पर ही रखें. साथ ही उसकी सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है.
डायपर और पैंट्स का करें इस्तेमाल
पीरियड के दौरान आप अपने डॉग को डायपर और पैंट्स पहना सकते हैं. इससे आपका घर गंदा नहीं होगा और आपका डॉग भी अच्छा महसूस करेगा. हीट पर होने के दौरान जब फीमेल डॉग को दूसरे डॉग से दूर रखने की जरूरत होती है. पीरियड के दौरान डॉग को गर्म तासीर वाला खाना बिल्कुल भी न दें.
यह भी पढ़ें- अगर आपका बच्चा टैटू बनवा ले तो कौन-कौन सी सरकारी नौकरी से वो बाहर हो सकता है?