Sleeping Under Tree: इस पेड़ के नीचे सोने से मर सकता है इंसान, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
गांव में अक्सर लोग खुले में सोते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा पेड़ भी है, जिसके नीचे सोने से इंसान की मौत भी हो सकती है? जानिए क्या है इस पेड़ का नाम...
![Sleeping Under Tree: इस पेड़ के नीचे सोने से मर सकता है इंसान, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह person can die by sleeping under this tree know the reason behind this Sleeping Under Tree: इस पेड़ के नीचे सोने से मर सकता है इंसान, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/11/5e8d312a1a67ab9806a1f5752a7ffd321712844041979906_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गांव में लोग आज भी घर के बाहर खुले में सोते हैं. कुछ लोग सोने के लिए अपनी चारपाई पेड़ों के नीचे भी लगाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा भी पेड़ है, जिसके नीचे सोने से आपकी जान जा सकती है. आज हम आपको बताएंगे कि किस पेड़ के नीचे सोना सबसे खतरनाक माना जाता है.
पेड़ के नीचे सोना खतरनाक
भारत के ज्यादातर गांव में रहने वाले लोगों को पता होता है कि रात में पेड़ों के नीचे सोना खतरनाक होता है.यही कारण है कि अगर कोई रात में खेतों की देखरेख के लिए सोने भी जाता है, तो पेड़ों के नीचे कम ही लोग सोते हैं. लेकिन एक ऐसा भी पेड़ है, जिसके नीचे भूलकर भी नहीं सोना चाहिए. क्योंकि इस पेड़ के नीचे सोने से इंसान की मौत भी हो सकती है.
नीम का पेड़
ये सुनकर अजीब तो लगेगा, लेकिन ये सच है कि नीम के पेड़ के नीचे सोने से आपकी मौत भी हो सकती है. दरअसल ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि रात के समय नीम का पेड़ कार्बन डाई ऑक्साइड गैस छोड़ता है. वहीं नीम खुद में औषधी से भरपूर पेड़ है, इसलिए लगातार कार्बन डाई ऑक्साइड हवाओं में घुलने से आपका दम घुट सकता है. जिससे ये आपकी मौत का कारण भी बन सकता है.
नीम के पेड़ में औषधीय गुण
• बता दें कि नीम एक एंटीसेप्टिक पेड़ है. ये हमारी त्वचा के सभी रोगों जैसे कील, मुंहासे, चकत्ते, टेनिंग, एकजीमा और भी चेहरे से जुड़ी कई समस्या मिनटों में खत्म कर सकते हैं. आपको इससे बने फेसपैक या क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए.
• नीम के पत्तों को उबालकर अपने बालों में लगाकर चाहिए. इससे आपके गिरते-कमजोर बालों को मजबूती मिलेगी. वहीं रूसी या जूं जैसे जीवाणु भी भाग खड़े होते हैं.
• इसके अलावा अगर आपके दांतों से बदबू या फिर मसूड़ों से खून आता है, तो आपको नीम के दातुन से अपने दांतों को रगड़ना चाहिए. वहीं नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर उसी से कुल्ला करना चाहिए. कुछ दिनों बाद आपकी दांतों से जुड़ी बीमारियां खत्म हो जाती हैं.
• इसके अलावा नीम की पत्ती को पीसकर उसकी दो गोली रोज खाना चाहिए. इससे कुछ दिनों बाद आपके रक्त में जितनी भी अशुद्धियां होंगी, वो जड़ से खत्म होगी. इसके साथ ही आपके शरीर में शुद्ध रक्त प्रवाहित होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)