Petrol vs Diesel: पेट्रोल और डीजल में क्या होता है अंतर? बाइक डीजल से क्यों नहीं चलती? जानिए जवाब
पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन क्या होते हैं? अगर बाइक में डीजल डालकर चलाएं तो क्या होगा? डीजल और पेट्रोल मिक्स होने पर सोलवेंट की तरह काम करने लगता है. आइए जानते हैं इसका इंजन पर क्या असर पड़ता है.
Bike Engine: बाइक, कार, बस, जीप, ट्रक, हवाई जहाज सभी को अलग-अलग फ्यूल की जरूरत होती है. बाइक पेट्रोल से चलती है तो कई कार डीजल से चलती है. ट्रक में डीजल ही डाला जाता है, वैसे ही हवाई जहाज के लिए अलग फ्यूल होता है. क्या आपने कभी सोचा है कि अगर इन वाहनों में कोई दूसरा फ्यूल डाल दें तो क्या होगा? अगर पेट्रोल से चलने वाली कार में डीजल डाल दिया जाए और डीजल इंजन की गाड़ी में पेट्रोल डाल दिया जाइए तो क्या होगा?
बाइक को लेकर भी आपके मन में ऐसा ही ख्याल आता होगा कि अगर बाइक डीजल से चलती तो कितने पैसे बच जाते. आइए आज हम बताते हैं कि आपकी बाइक डीजल से क्यों नही चलती है और सब वाहनों में अलग-अलग फ्यूल की क्या आवश्यकता होती है.
पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन गाड़ी में अंतर?
पहले यह जान लेते हैं कि पेट्रोल और डीजल गाड़ी में अंतर क्या होता है. ऑटोमोबाइल से जुड़ी कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पेट्रोल इंजन में स्पार्क अलग होता है, जबकि डीजल इंजन में इस तरह का कोई स्पार्क नहीं होता है. इसके अलावा डीजल इंजन में कार्बोरेटर नही होता है, जबकि पेट्रोल इंजन कार में होता है. पेट्रोल इंजन एयर को लेकर भी अलग प्रकार से काम करते हैं. ऐसे में अगर गाड़ी के इंजन में डीजल और पेट्रोल मिक्स हो जाता है तो यह सोलवेंट की तरह काम करने लगता है. इसका गाड़ी के इंजन पर विपरीत असर पड़ता है.
डीजल इंजन में पेट्रोल डालने पर क्या होगा?
पेट्रोल का इंजन, डीजल के इंजन से अलग तरह से काम करता है. डीजल इंजन कार में पेट्रोल आने से इंजन के पार्ट्स के बीच में घर्षण बढ़ जाता है. जिससे फ्यूल लाइन के साथ-साथ पंप पर भी असर पड़ने लगता है. ऐसी स्तिथि में अगर आप इंजन चालू रखते हैं या फिर पेट्रोल मिक्स होने के बाद भी गाड़ी ड्राइव करते हैं तो इंजन डैमेज या इंजन सीज हो सकता है.
ऐसा होने पर क्या करें?
अगर गलती से आपके साथ ऐसा हो जाता है तो कोशिश करें कि इंजन को स्टार्ट न करें और बिना स्टार्ट किए ही गाड़ी को मैकेनिक के पास ले जाएं. इससे गाड़ी के इंजन के डैमेज होने का खतरा बहुत कम हो जायेगा.
बाइक में डीजल डालने पर क्या होगा?
बाइक पेट्रोल से चलती है, अगर बाइक के पेट्रोल इंजन में डीजल डाल दें तो क्या होगा? दरअसल, बाइक में डीजल डालने पर आपकी बाइक स्टार्ट ही नहीं होगी, ऐसा करने पर आपको अपनी बाइक को फिर से इस्तेमाल करने के लिए पहले मैकेनिक को दिखाना पड़ेगा. बाइक के डीजल से न चलने के कई कारण हैं.
- डीजल इंजन की दबाव क्षमता पेट्रोल इंजन के मुकाबले अधिक होती है. ऐसे में बाइक जैसे छोटे वाहन के लिए डीजल इंजन उपयुक्त नहीं है.
- डीजल इंजन में कम्पन और शोर अधिक होता हुआ, जिसे संभालना बाइक जैसे छोटे वाहन के बस की बात नहीं.
- डीजल इंजन और पेट्रोल इंजन की कीमतों में बहुत अंतर होता है. डीजल इंजन महंगे होते हैं.
- डीजल के लिए बड़े इंजन की आवश्यकता होती है, जोकि बाइक में लग पाना संभव नहीं होता है.
- डीजल इंजन में ज्यादा हवा भेजने के लिए टर्बोचार्जर या सुपरचार्जर की जरूरत होती है. यह काफी महंगा होता है.
यह भी पढ़ें -
भारत के इस नौजवान के नाम हैं दो-दो विश्व रिकॉर्ड, शोल्डर ब्लेड्स से किया ये कारनामा