हर एक गाड़ी का अपना फ्यूल सिस्टम होता है. जैसे कोई गाड़ी पेट्रोल से चलती है तो कोई गाड़ी डीजल से चलती है. अब तो इलेक्ट्रॉनिक का जमाना है तो अब बिजली से चलने वाली गाड़ियां बाजार में आ रही हैं. लेकिन, कभी आपने सोचा है कि आखिर कभी पेट्रोल वाली गाड़ी में डीजल डाल दिया जाए तो क्या होगा और अगर डीजल की गाड़ी में पेट्रोल डाल दे तो क्या होगा. वैसे ये गलती काफी नॉर्मल है और पेट्रोल पंप पर कभी भी ये गलती हो सकती है. तो आज हम आपको बताते हैं कि अगर ऐसा हो जाए तो गाड़ी पर क्या असर पड़ेगा और ऐसा होने पर क्या करना चाहिए.
डीजल इंजन में पेट्रोल डाल दें तो क्या होगा?
गलत फ्यूल से होने वाले असर पर बात करने से पहले आपको बताते हैं कि पेट्रोल और डीजल गाड़ी में आखिर अंतर क्या होता है. कई ऑटोमोबाइल से जुड़ी रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ऑटोमोबाइल्स की रिपोर्ट्स के अनुसार, डीजल की कार में पेट्रोल डाल दे तो ये डीजल में मिक्स हो जाता है और फिर ये सोलवेंट का काम करता है और इससे गाड़ी के इंजन पर उल्टा असर पड़ता है.
होता क्या है कि डीजल अन्य पार्ट्स के लिए लुब्रिकेंट का काम भी करता है और पेट्रोल जाने से पार्ट्स में घर्षण बढ़ता है और इससे इंजन पर सीधा असर होता है. अगर आप पेट्रोल डालने के बाद भी गाड़ी चलाते हैं तो इससे इंजन खराब होने का डर रहता है और कई बार इंजन सीजन होने या इंजन डैमेज की स्थिति बन जाती है.
पेट्रोल कार में डीजल डाल दें तो क्या होगा?
पेट्रोल कार में डीजल बहुत देर तक काम नहीं कर पाता है और गाड़ी बंद हो जाती है. डीजल, पेट्रोल की तरह स्पार्क नहीं दे पाता है और गाड़ी स्टार्ट होने में दिक्कत होती है. हालांकि, इससे इंजन बहुत अधिक खराब नहीं होता है, लेकिन फिर भी यह हानिकारक होता है. पेट्रोल इंजन में स्पार्क अलग होता है और डीजल इंजन में इस तरह का कोई स्पार्क नहीं होता है.
ये भी पढ़ें- गोवा में कितने रुपये की मिलती है बीयर की बोतल? इस वजह से कम हैं रेट