अगर कहीं पेट्रोल रखा हुआ हो और उसे हल्की सी भी चिंगारी मिल जाए तो वो आग पकड़ लेता है और कुछ ही सेकेंड्स में तेज आग लग जाती है. ये ही वजह है कि पेट्रोल को हमेशा आग से दूर रखने के लिए कहा जाता है और आग के संपर्क में आते ही बड़ा हादसा होने की संभावना रहती है. लेकिन, कभी आपने सोचा है कि अगर पेट्रोल को किसी बर्तन में रखकर गर्म कर दे तो क्या होगा यानी अगर पेट्रोल को आग पर रखकर उबाला जाए तो क्या होगा? क्या गर्म होते ही पेट्रोल में आग लग जाएगी या फिर पेट्रोल पानी की तरह उबलने लगेगा. तो जानते हैं पेट्रोल गर्म होने पर कैसे रिएक्ट करता है?
तो जानते हैं पेट्रोल गर्म करने पर क्या होगा?
पहले तो बताते हैं कि किसी चीज में कब आग लग जाती है...दरअसल, किसी भी चीज में आग दो तरीके से लगती है. एक तो आग अब लगती है, जब उसमें एक्सटर्नल फ्लैम का इस्तेमाल हो यानी किसी चीज को आग के जरिए जलाया जाए. जैसे कोई सिगरेट जलाता है तो आग से जलाता है. इसके उलट जब आग खुद ही लग जाती है, जैसे कुछ सामान को ज्यादा टेम्प्रेचर में रखा जाए तो आग लग जाती है. जैसे कागज या कोई सूखे टाइटम पर तेज प्रकाश डाला जाता है तो उसमें आग लग जाती है, ये आपने लैंस के जरिए किया होगा. इसमें अलग से आग की जरुरत नहीं होती और एक निश्चित तापमान पर आने के बाद आग लग जाती है.
ऐसे ही पेट्रोल के साथ होता है. जब पेट्रोल को आग या चिंगारी के संपर्क में लाया जाए तो आग लग जाती है. इसके अलावा अगर पेट्रोल का तापमान 280 डिग्री से ज्यादा होता है तो ज्यादा उसमें आग लग सकती है. लेकिन जब पेट्रोल को गैस पर रखकर गर्म करते हैं तो कोई असर नहीं होता और पेट्रोल भाप बनकर उड़ने लगेगा. जी हां, पेट्रोल एक समय बाद बॉइल होने लगेगा लेकिन आग नहीं लगेगी. पेट्रोल में गर्म होने पर आग नहीं लगती है और वो धीरे धीरे उड़ता है. अगर आप एक बर्तन में एक लीटर पेट्रोल गर्म करेंगे तो कुछ ही देर में वो धीरे-धीरे कम हो जाएगा.
कई यूट्यूब चैनल्स पर इसे लेकर टेस्ट भी किया गया है, जिसमें वीडियो रिकॉर्ड करके दिखाया गया है कि जब पेट्रोल को गर्म किया जाता है तो क्या होता है. इन वीडियो में भी देखने को मिला है कि जब पेट्रोल को गर्म किया जाता है तो पेट्रोल उड़ जाता है, लेकिन उसमें आग नहीं लगती है.
ये भी पढ़ें- जी-20 के दौरान लगाए गए एक लाख से ज्यादा गमलों और फव्वारों का अब क्या होगा? NDMC ने दिया जवाब