अगर मोटरसाइकिल या गाड़ी को कुछ दिन तक खड़ी कर दें तो क्या उसका पेट्रोल खराब हो जायेगा?
Car Parking Facts: बहुत सारे लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि बहुत समय से गाड़ी में पड़ा हुआ पेट्रोल भी खराब हो जाता है. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा और इसका असर आपकी गाड़ी पर पड़ता है.
Petrol Diesel Expiry Date: हर कोई चाहता है कि उसके पास भी एक गाड़ी हो या कम से कम एक मोटरसाइकिल तो हो ही. बहुत से लोगों के पास अपने खुद के वाहन हैं. बढ़ती महंगाई और ऊपर से पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से हर कोई परेशान है. लोग फिजूल में पैसा बर्बाद करने से बचना चाहते हैं. इसलिए बहुत सारे लोगों ने कहीं आने-जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. बहुत सारे लोगों ने अपनी गाड़ियों को पार्किंग में कैद कर दिया है. शायद उन गाड़ियों में थोड़ा बहुत पेट्रोल भी पड़ा होगा और लोगों ने उसे यूं ही गाड़ी की टंकी में छोड़ रखा होगा.
क्या कभी सोचा है कि बाइक या कार की टंकी में पेट्रोल पड़ा रह जाए तो क्या होगा? क्या इससे कोई नुकसान हो सकता है? क्या पेट्रोल या डीजल पड़े पड़े एक्सपायर नहीं हो सकता? आइए जानते हैं इन सवालों के जवाब...
पेट्रोल-डीजल भी होता है खराब
बहुत सारे लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि बहुत समय से गाड़ी में पड़ा हुआ पेट्रोल भी खराब हो जाता है. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा और इसका असर आपकी गाड़ी पर पड़ता है. अगर आप अपनी गाड़ी को लंबे समय के लिए पार्किंग में खड़ा कर देते हैं और उसके टैंक में डीजल या पेट्रोल भरा छोड़ देते हैं तो कुछ समय के बाद यह खराब हो जायेगा.
ऐसा कैसे होता है?
दरअसल पेट्रोल और डीजल को कच्चे तेल से बनाया जाता है. पेट्रोल या डीजल, कच्चे तेल की तुलना में जल्दी खराब होने लगते हैं. पेट्रोल या डीजल को बनाने के लिए कच्चे तेल को रिफाइन करते वक्त उसमें इथेनॉल सहित कई अन्य तरह के केमिकल मिलाए जाते हैं. जिससे पेट्रोल और डीजल की शेल्फ लाइफ थोड़ी कम हो जाती है. गाड़ी अगर लंबे समय से खड़ी हो और उसकी टंकी में पेट्रोल पड़ा रह जाए तो कुछ केमिकल्स टेंपरेचर के साथ वाष्प में बदल जाते हैं और वह सड़ने लगता है.
कितने समय बाद खराब होने लगता है?
ऑटोमोबाइल सेक्टर के जानकारों का कहना है कि पेट्रोल या डीजल का खराब होना तापमान पर भी निर्भर करता है. जितना ज्यादा तापमान होगा डीजल-पेट्रोल के जल्दी खराब होने की संभावना भी उतनी ही बढ़ जाएगी. जानकारों की मानें तो अगर आपकी गाड़ी 30 डिग्री यानी नॉर्मल टेंपरेचर में खड़ी हो तो 3 महीने और अगर 20 डिग्री टेंपरेचर में खड़ी हो तो 6 महीने तक भी उसमें पड़ा तेल सही रह सकता है. अगर आपकी गाड़ी का तेल सड़ चुका है और ऐसे में आप इसी तेल से गाड़ी चलाते हैं तो इसका इंजन पर बुरा असर होगा और गाड़ी के कार्बोरेटर व फ्यूल पंप के भी खराब होने की संभावना रहती है.
यह भी पढ़ें -
ट्रेन के इंजन के नीचे जो ये लोहे की चादर लगी है... बहुत कम जानते हैं क्या होता है इसका काम?