Petrol Price: इस समय आर्थिक तंगी से जूझ रहे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के हालात किसी से छुपे हुए नहीं हैं. देश में बिजली, पानी और आटा से लेकर रेल का सफर, सब महंगा हो रहा है. पेट्रोल पहले से ही महंगा था, इसी बीच वहां पेट्रोल के दाम 10 रुपये और बढ़ गए हैं. द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, इस बढ़ोतरी के बाद पाकिस्तान में पेट्रोल के दाम 282 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं. लेकिन, आपको जानकर शायद हैरानी हो सकती है कि भारत की तुलना में वहां पेट्रोल का दाम अभी भी सस्ता ही है.


दरअसल, अगर भारतीय रुपये के हिसाब से देखेंगे, तो पाकिस्तान में पेट्रोल 81.70 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है, जबकि भारत में दाम पेट्रोल के दाम करीब 104 रुपये है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि दुनिया के कुछ देशों में भारतीय रुपये के हिसाब से पेट्रोल के क्या-क्या दाम हैं. साथ ही यह भी जानेंगे कि सबसे सस्ता पेट्रोल किन देशों में मिलता है और सबसे महंगा पेट्रोल किन में.


भारत में ज्यादा है पेट्रोल पर टैक्स


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दुनिया में पेट्रोल का औसत भाव भारतीय रुपये के हिसाब से 108.76 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.70 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है. हमारे देश में पेट्रोल और डीजल पर बाकी देशों के मुकाबले ज्यादा टैक्स वसूला जाता है. इसी वजह से देश में पेट्रोल के दाम ज्यादा हैं. भास्कर में प्रकाशित रिपोर्ट में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, 1 अप्रैल को दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की बेस प्राइस 57.16 रुपये थी और मार्केट में पेट्रोल 96.70 रुपये बिक रहा था. इस हिसाब से पेट्रोल पर लगभग 41% टैक्स था.


इन 5 देशों में सबसे महंगा है पेट्रोल



  • हॉन्ग कॉन्ग में पेट्रोल की कीमत 242.92 भारतीय रुपये प्रति लीटर है. 

  • सीरिया में पेट्रोल की कीमत 192.46 भारतीय रुपये प्रति लीटर है. 

  • आइसलैंड में पेट्रोल की कीमत 192.30 भारतीय रुपये प्रति लीटर है. 

  • मोनाको में पेट्रोल की कीमत 185.90 भारतीय रुपये प्रति लीटर है. 

  • नॉर्वे में पेट्रोल की कीमत 183.25 भारतीय रुपये प्रति लीटर है. 


दुनिया के पांच बड़े देशों में पेट्रोल की कीमत



  • रूस में पेट्रोल की कीमत 51.57 रुपये है.

  • अमेरिका में पेट्रोल की कीमत 84.06 रुपये है.

  • जापान में पेट्रोल की कीमत 103.17 रुपये है.

  • यूके में पेट्रोल की कीमत 148.58 रुपये है.

  • जर्मनी में पेट्रोल की कीमत 163.25 रुपये है.


इन देशों में है सबसे सस्ता पेट्रोल


रिपोर्ट के मुताबिक, वेनेजुएला ऐसा देश है जिसमें सबसे सस्ता पेट्रोल मिलता है. यहां पेट्रोल की कीमत 1.30 रुपये है. इसके बाद आता है लीबिया जहां पेट्रोल 2.57 रुपये में मिलता है. ईरान में पेट्रोल 4.38 रुपये के भाव में मिलता है. अंगोला में पेट्रोल 25.77 रुपये और अल्जीरिया में 27.81 रुपये में मिलता है.


यह भी पढ़ें - ये हैं वो काम की ट्रिक, जिससे पता चलता है कि शोरूम से निकली कार डिफेक्टेड है या नहीं