इस खूबसूरत आइलैंड पर एंट्री तभी मिलेगी जब आप कह दें-मोबाइल नहीं चलाउंगा, एक खास बोट आपको वहां पहुंचाती है
हम जिस आइलैंड की बात कर रहे हैं वो फिनलैंड में है और इसका नाम है उल्को-टैमियो. सबसे बड़ी बात कि ये आइलैंड दुनिया का पहला फोन फ्री आइलैंड है. यहां जब आप जाएंगे तो इसकी खूबसूरती देख कर हैरान रह जाएंगे.
![इस खूबसूरत आइलैंड पर एंट्री तभी मिलेगी जब आप कह दें-मोबाइल नहीं चलाउंगा, एक खास बोट आपको वहां पहुंचाती है Phone is banned on Finland Ulko Tamio Island know the reason इस खूबसूरत आइलैंड पर एंट्री तभी मिलेगी जब आप कह दें-मोबाइल नहीं चलाउंगा, एक खास बोट आपको वहां पहुंचाती है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/28/550373db520aac5f0bd7adf4cec62d171690543650419617_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इस वक्त इंसानों के लिए सबसे बड़ी बीमारी अगर कुछ है तो वो फोन है. फोन की लत ना सिर्फ बड़ों को बल्कि बच्चों को भी ऐसी लगी है कि अगर उनसे उनका फोन ले लिया जाय तो उनकी जान निकल जाती है. लेकिन इन सब के बीच फिनलैंड में एक ऐसी जगह है जहां जाने के लिए पहली शर्त ही यही है कि आपको अपना फोन दूर रखना होगा. दरअसल, इस खूबसूरत आइलैंड पर फोन बैन है और अगर आप यहां घूमना चाहते हैं तो आपको अपना फोन इस आइलैंड से बाहर ही छोड़ना होगा. चलिए जानते हैं कि आखिर ऐसा हो क्यों किया जाता है.
कौन सा है वो आइलैंड?
हम जिस आइलैंड की बात कर रहे हैं वो फिनलैंड में है और इसका नाम है उल्को-टैमियो. सबसे बड़ी बात कि ये आइलैंड दुनिया का पहला फोन फ्री आइलैंड है. यहां जब आप जाएंगे तो इसकी खूबसूरती देख कर हैरान रह जाएंगे. दरअसल, ये आइलैंड ईस्टर्न गल्फ नेशनल पार्क का भी हिस्सा है, इसलिए भी यहां पर फोन बैन रखने का फैसला किया गया है.
क्यों लिया गया ये फैसला?
इस फैसले के पीछे की वजह बताते हुए उल्को-टैमियो आइलैंड के अधिकारी बताते हैं कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि लोग जब यहां आएं तो इसकी खूबसूरती को महसूस कर सकें. ऐसा ना हो कि यहां आए लोग यहां घूमने और इस आइलैंट की खूबसूरती को महसूस करने की बजाय सिर्फ फोटो खींच कर उसे मीडिया पर डालते रहें. आइलैंड मैनेजमेंट का मानना है कि जब लोग ऐसी जगहों पर आएं तो वो यहां नेचर से कनेक्ट हो सकें. प्राकृतिक सुंदरता को देख कर उसके माध्यम से अपनी आत्मा को अपने चित्त को शांत कर सकें. ऐसे में अगर उनके हाथ में फोन होगा तो वो ना सिर्फ उनको नुकसान पहुंचाएगा, बल्कि उसके रेडियेशन से यहां के पशु पक्षी भी प्रभावित होंगे.
लोग इसे एक थेरेपी की तरह देखते हैं
इस आइलैंड का क्रेज लोगों के बीच इतना बढ़ गया है कि लोग अब यहां जाने को एक थेरेपी की तरह देखते हैं. दरअसल, जब लोग यहां अपना फोन छोड़ कर आते हैं तो वो सांसारिक मूसीबतों और चिंता से दूर होते हैं और जब तक यहां रहते हैं तो खुद के बारे में और जीवन के बारे में सोच पाते हैं. ऊपर से इस आइलैंड की सुंदरता उन्हें जीवन के और नजदीक ले जाती है. यही वजह कि अब बड़ी बड़ी कंपनियां भी अपने कर्मचारियों को हॉलिडे पर इस आइलैंड पर भेज रही हैं, ताकि उनमें प्रोडक्टिविटी और ज्यादा बढ़ जाए.
ये भी पढ़ें: धरती के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है रूस का ये गड्ढा, इसमें से मिला 8000 साल पुराने भैंसे का मांस!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)