Pilots tell the Temperature: पायलट सफर के दौरान यात्रियों को क्यों बताते हैं बाहरी तापमान, एक्सपर्ट ने बताई इसकी वजह
फ्लाइट में सफर करना अधिकांश लोगों को पसंद होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फ्लाइट में पायलट बाहरी तापमान के बारे में आपको जानकारी क्यों देते हैं? जानिए इसके पीछे की वजह...
![Pilots tell the Temperature: पायलट सफर के दौरान यात्रियों को क्यों बताते हैं बाहरी तापमान, एक्सपर्ट ने बताई इसकी वजह pilots tell the passengers about the outside temperature during the journey the expert explained the reason Pilots tell the Temperature: पायलट सफर के दौरान यात्रियों को क्यों बताते हैं बाहरी तापमान, एक्सपर्ट ने बताई इसकी वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/28/b8d6716aaa3b29e7b5c674397b7379741714306991823906_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आज के वक्त अधिकांश लोग समय बचाने के लिए हवाई जहाज से सफर करना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फ्लाइट लैंडिंग के समय पायलट आपको बाहर का तापमान क्यों बताता है. फ्लाइट में रोजाना सफर करने वाले भी अधिकांश लोग इस सवाल का जवाब नहीं जानते होंगे. आज हम आपको इसके पीछे का कारण बताएंगे.
फ्लाइट में अनाउंसमेंट
फ्लाइट में सफर करना अधिकांश लोगों का सपना भी होता है. फ्लाइट से जुड़े बहुत सारे ऐसे रोचक तथ्य होते हैं, जिनके बारे में लोग नहीं जानते हैं. ऐसा ही एक फैक्ट प्लेन में पायलट द्वारा किए जाने वाले अनाउंसमेंट से जुड़ा हुआ है. आपने जब फ्लाइट में यात्रा की है, तो जानते होंगे कि उसमें पायलट यात्रा शुरू होने से ठीक पहले या फिर यात्रा के दौरान बाहरी तापमान के बारे में बताते हैं. इसके अलावा वो कई बार ये भी बताते हैं कि प्लेन किस हाइट पर उड़ रहा है.
यूएसए टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक लोगों ने एविएशन एक्सपर्ट्स ने इससे जुड़े सवाल किए थे. जानकारी के मुताबिक टेक्निकल कारणों से पायलट या अन्य फ्लाइट कर्मियों को ये जानना जरूरी होता है कि बाहर का तापमान कैसा है. प्लेन से जुड़े एक्सपर्ट्स के मुताबिक यात्रियों को ऐसी जानकारियां जानना पसंद होता है. ये जानकारी वेलकम अनाउंसमेंट के वक्त दी जाती है, जिससे उन्हें यात्रा में रुचि पैदा होती. इसके अलावा जिन स्मारकों या खास इलाकों के ऊपर से प्लेन गुजरता है, उसके बारे में भी जानकारी दी जाती है.
एक्सपर्ट के मुताबिक बाहरी तापमान बताने के पीछे एक महत्वपूर्ण कारण है. दरअसल पायलट को मौसम का हाल लैंड होने से पहले कंट्रोल रूम से बता दिया जाता है. जिससे उसे पता रहता है कि प्लेन को किस खास टेक्नीक से लैंड करवाना है. वहीं पायलट ये जानकारियां यात्रियों को इसलिए बता देते हैं, जिससे यात्री तय करते हैं कि उतरते वक्त उन्हें किन बातों का ध्यान रखना है. मौसम की जानकारी होने पर यात्री खुद को तैयार करके नीचे उतरते हैं.
ये भी पढ़ें:Passenger Planes: यात्री प्लेन जमीन से 12 किलोमीटर की ऊंचाई तक ही क्यों उड़ते, क्या है इसके पीछे का साइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)