रिटायरमेंट का नाम सुनते ही अक्सर लोगों के जहन में वो अंकल लोग आ जाते हैं, जो कम से कम 30,40 साल तक काम करने के बाद अब आराम की जिंदगी जीना चाहते हैं और नौकरी से रिटायरमेंट लेते हैं. लेकिन अगर हम कहें कि इस दुनिया में एक 11 साल की बच्ची है, जिसने अब अपने प्रोफेशनल लाइफ से रिटायरमेंट ले लिया है और अब वह चैन से अपनी जिंदगी एन्जॉय करना चाहती है तो आप क्या कहेंगे. ये कोई अफवाह नहीं, बल्कि सच है. ऑस्ट्रेलिया की एक 11 साल की बच्ची ने रिटायरमेंट ले लिया है. सबसे बड़ी बात की ये बच्ची हर महीने 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाती है.


कौन है ये बच्ची


इस बच्ची का नाम है पिक्सी कर्टिस. पिक्सी कर्टिस ऑस्ट्रेलिया के मशहूर पब्लिक रिलेशन गुरु रॉक्सी जैसेंको की बेटी हैं. ये एक एंटरप्रेन्योर हैं और बहुत कम उम्र में उन्होंने अपना एक बड़ा बिजनेस खड़ा कर लिया है. पिक्सी कर्टिस एक करोड़ से ज्यादा की मर्सडीज कार से चलती हैं. पिक्सी का एक बंगला भी है जिसकी कीमत करोड़ो में हैं. इस बंगले की सुंदरता देखते ही बनती है.


किस चीज का बिजनेस करती हैं पिक्सी कर्टिस


पिक्सी कर्टिस ने बहुत कम उम्र में ही अपने पिता के बिजनेस में हाथ बंटाना शुरू कर दिया था. इसके बाद उन्होंने अपना खुद का ऑनलाइन टॉय स्टोर लॉन्च किया और वो हिट हो गया. इससे पहले भी उन्होंने एक वेंचर शुरू किया था जो काफी सक्सेसफुल रहा था. आपको याद होगा तीन साल पहले बाजार में फिजेट स्पिनर नाम का एक खिलौना घूब चला था, उसे पिक्सी कर्टिस ने ही बाजार में उतारा था. सिर्फ इस खिलौने की बदौलत वह हर महीने तकरीबन एक करोड़ रुपये कमाती थीं. इसके साथ ही वह सोशल मीडिया के माध्यम से भी काफी कमाई करती हैं.


रिटायरमेंट क्यों लेना चाहती हैं पिक्सी कर्टिस


न्यूयॉर्क पोस्क में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, पिक्सी कर्टिस की मां का कहना है कि पिक्सी ने महज 11 साल की उम्र में ही काफी बड़ा बिजनेस खड़ा कर लिया है और वो अब बिजनेस को लेकर पिक्सी पर कोई दबाव नहीं देना चाहती हैं. पिक्सी कर्टिस का भी कहना है कि वह अब अपनी अधूरी पढ़ाई पूरी करना चाहती हैं जो बिजनेस की वजह से अब तक अधूरी रह गई थी. पिक्सी कर्टिस की मां कहती हैं कि कमाई के लिए पूरा जीवन बचा है, ये समय उनके ब्रेक लेने का है और अपना बचपन एन्जॉय करने का है.


ये भी पढ़ें: तो इसलिए कोई नहीं लेना चाहता ट्रेन में मिडिल बर्थ... नियम ही कुछ ऐसा है