वैश्विक स्तर पर विमान से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ चुकी है. अधिकांश लोग आज के वक्त लंबी दूरी का सफर फ्लाइट से करना पसंद करते हैं. लेकिन बीते कुछ सालों में प्लेन हादसों की बढ़ती संख्या ने यात्रियों को डरा दिया है. आज हम आपको बताएंगे कि फ्लाइट क्रैश होने पर सबसे पहले कौन सा हिस्सा छतिग्रस्त होता है.
लगातार बढ़ रहे हैं प्लेन क्रैश
बता दें कि बीते कुछ सालों में प्लेन क्रैश की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है. बीते सोमवार को भी डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान टोरंटो के पियर्सन हवाई अड्डे पर उतरते समय हादसे का शिकार हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक विमान उतरते समय फिसलकर पलट गया था. वहीं एयरपोर्ट प्रशासन ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए बताया कि मिनियापोलिस से आ रही डेल्टा फ्लाइट के साथ एक घटना हुई, जिसमें 76 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य सवार थे. विमान की लैडिंग का समय दोपहर करीब 2 बजकर 15 मिनट था, जिस दौरान ये घटना हुई. हालांकि इस दौरान कोई बड़ा विस्फोट नहीं हुआ और सिर्फ 18 लोग घायल हुए हैं.
सबसे पहले कौन सा हिस्सा होता है डैमेज?
अब सवाल ये है कि जब भी कभी प्लेन क्रैश होता है, तो सबसे पहले कौन सा हिस्सा क्षतिग्रस्त होता है. बता दें कि इसका कोई सटीक जवाब नहीं है. दरअसल ये इस बात पर निर्भर करता है कि प्लेन का कौन सा हिस्सा क्रैश के दौरान टकराता है. वहीं जब आसमान में उड़ान भरने के दौरान किसी फ्लाइट में आग लगती है, तो सबसे पहले विमान के पिछले हिस्से को नुकसान पहुंचता है. वहीं जब ऊंचाई से विमान गिरता है, तो वो सबसे पहले बीच के हिस्से से वो टूटता है.
इस साल के बड़े विमान हादसे
बीते कुछ सालों में विमान हादसों में बढ़ोत्तरी देखी गई है. बता दें कि इसी साल वाशिंगटन डी.सी. के रोनाल्ड रेगन नेशनल एयरपोर्ट पर एक अमेरिकी एयरलाइंस का विमान लैंडिंग के दौरान सेना के हेलीकॉप्टर से टकरा था. बता दें इस हादसे में 67 यात्रियों की जान गई थी.
इसके अलावा बीते साल 2024 दिसंबर महीने में अल्माटी शहर में अज़रबैजान एयरलाइंस का एक विमान इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ था. इस विमान हादसे के वक्त 62 यात्री और 5 क्रू मेंबर सवार थे, जिनमें से 38 लोगों की मौत हो गई थी. वैश्विक स्तर पर बढ़ते विमान हादसों ने यात्रियों और विमान कंपनियों को चिंता में डाल दिया है, क्योंकि यात्रियों की बढ़ती संख्या के साथ हादसे भी बढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:राजस्थान में IPS अधिकारी का हुआ डिमोशन, क्या ऐसा होने पर सैलरी भी होती है कम?