(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Interesting Fact About Uranus: जहां पश्चिम में उगता है सूरज, जानिए अरुण ग्रह के बारे में दिलचस्प तथ्य
Facts Related To Planet Uranus: आकार की दृष्टि से अरुण ग्रह सौरमंडल का तीसरा सबसे बड़ा ग्रह है. सूर्य से दूरी के क्रम में यह सातवां ग्रह है.
Uranus: सूर्य के चक्कर लगाने वाले सभी आठ ग्रह किसी न किसी वजह से अपने आप में खास हैं. जहां सौरमंडल में हमारी अनोखी धरती शामिल है जहां जीवन है वहीं मंगल जैसा लाल, शुक्र जैसा चमकीला और शनि जैसे छल्लेदार ग्रह भी हैं. इन 8 ग्रहों में अरुण ग्रह भी शामिल है. अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको अरुण यानी यूरेनस ग्रह के बारे में बताएंगे-
अरुण ग्रह के बारे में
आकार की दृष्टि से अरुण ग्रह सौरमंडल का तीसरा सबसे बड़ा ग्रह है. सूर्य से दूरी के क्रम में यह सातवां ग्रह है. इससे पहले क्रमानुसार बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल, बृहस्पति और शनि ग्रह अरुण की तुलना में सूर्य के नजदीक स्थित ग्रह हैं. अरुण ग्रह की खोज विलियम हरशेल के द्वारा 1781 ई. में की गई थी.
पश्चिम में उगता है यहां सूरज
अरुण ग्रह की खास बात है कि यहां सूरज पूरब की बजाय पश्चिम दिशा में उगता है. इसका कारण है कि अरुण ग्रह सामान्य ग्रहों की तुलना में विपरीत दिशा में सूर्य का चक्कर लगाता है. यानी कि यह ग्रह पूर्व से पश्चिम दिशा में सूर्य का चक्कर लगाता है जबकि पृथ्वी सहित अन्य ग्रह पश्चिम से पूर्व की दिशा में चक्कर लगाते हैं. सूर्य की एक परिक्रमा पूरी करने में अरुण ग्रह को 84.07 साल का समय लगता है.
नीला और हरा दिखाई देता है यह ग्रह
अरुण ग्रह सूर्य से बहुत ज्यादा दूर होने की वजह से इस ग्रह तापमान बहुत ही ज्यादा कम है. दूरदर्शी से देखने पर इस ग्रह का रंग हरा-नीला दिखाई देता है. आपको यह जानकारी बहुत दिलचस्प लगेगी कि अरुण ग्रह के चारों ओर भी शनि ग्रह की तरह छल्ले पाए जाते हैं. अरुण ग्रह के उपग्रहों की संख्या 27 है. अरुण ग्रह पर वायुमंडल बहुत ही सघन है, वहां पर हाइड्रोजन, मीथेन और हीलियम गैसें हैं.
ये भी पढ़ें-
Interesting fact: टेंट हाउस की ज्यादातर कुर्सियां लाल रंग की ही क्यों होती हैं, ये है इसका कारण