प्रकृति में कई ऐसे पेड़ और पौधे पाए जाते हैं, जो बहुत ही अनोखे होते हैं. हर जगह की भौगौलिक स्थिति के मुताबिक ही वहां पर पेड़ और पौधे पाए जाते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताएंगे, जो बहुत ही अलग पौधा है.इसका नाम पुया रायमोंडी है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह पौधा 100 सालों में केवल एक बार ही खिलता है. आज हम आपको इस पौधे के बारे में बताएंगे. 


सीबीएसन्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पुया रायमोंडी एक दुर्लभ और विशाल पौधा है, जो शताब्दी में एक बार ही खिलता है. इसलिए अधिकांश लोगों के लिए इस दुर्लभ लुप्तप्राय पौधे को खिलते हुए देखने का मौका जीवनकाल में केवल एक बार ही आता है. इस पौधे को एंडीज की रानी के रूप में भी जाना जाता है. बता दें कि यह केवल तभी खिलता है, जब पौधा लगभग 80 से 100 साल की आयु तक पहुंच जाता है. 


ऊंचाई वाली जगहों पर ये पौधा 


पुया रायमोंडी आमतौर पर कैक्टस से मिलता-जुलता हुआ लगता है. यह साऊथ अमेरिका में 12,000 फुट की ऊंचाई पर उगते हैं. बर्कले में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के बॉटनिकल गार्डन के निदेशक पॉल लिच्ट ने सीबीएस सैन फ्रांसिस्को न्यूज को बताया कि यह पौधा खराब मिट्टी के साथ ठंडी और शुष्क परिस्थितियों में भी उग सकता है. वहीं पेरूनार्थ की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पुया रायमोंडी दुनिया का सबसे बड़ा ब्रोमेलियाड है. साथ ही यह दुनिया का सबसे ऊंचा फ्लॉवर स्पाइक भी है. पौधे को परिपक्व होने में कितना समय लगता है, यह हमेशा एक बहस का विषय रहा है.


इस पौधे पर हजारों फूल


पुया रायमोंडी 33 फीट की ऊंचाई तक उग सकता है. जब इस पर फूल खिलते हैं, तो यह देखने में बड़ा ही सुंदर लगता है. क्योंकि इस पर हजारों की संख्या में सफेद फूल खिलते हैं. एक बार फूल आने के बाद ये पौधा मुरझा जाता और फिर मर जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक पेड़ पर 8 हजार से लेकर 20 हजार तक फूल खिल सकते हैं.


 


ये भी पढ़े:दुनिया में सबसे ज्यादा सोना किस देश के पास, इस नंबर पर है भारत