Type Of Plastic And What Is Safe Number: हम सभी के घर में प्लास्टिक के प्रोडक्ट का इस्तेमाल जरूर होता है. घर की महिलाएं रसोई या फिर अन्य कामों में प्लास्टिक के डिब्बों का इस्तेमाल करती हैं. रसोई में भी कुछ सामान रखना हो तो ज्यादातर लोग प्लास्टिक के डिब्बे ही खरीद कर लाते हैं. इसके अलावा कुछ लोगों का तो लंच बॉक्स तक प्लास्टिक का होता है, लेकिन क्या प्लास्टिक के यह डिब्बे इस्तेमाल करना सुरक्षित है? दरअसल, यह उस डिब्बे को बनाने में इस्तेमाल हुई प्लास्टिक और प्रोसेस पर निर्भर करता है कि उसका इस्तेमाल किन कामों में किया जा सकता है.


प्लास्टिक के डिब्बे सोच समझकर इस्तेमाल करें 


ज्यादातर लोग प्‍लास्टिक का गलत तरीके से इस्‍तेमाल कर रहे हैं, जिससे जानलेवा बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है. इसमें उनकी भी गलती नहीं है, जानकारी के अभाव में वो ऐसा कर रहे हैं. दरअसल, प्लास्टिक के डिब्बों पर क्वालिटी को मेंटेन रखने के लिए कुछ कोड्स लिखे होते हैं, ये कोड्स नंबर के रूप में लिखे होते हैं. यही नंबर इस इस बात की जानकारी देते हैं कि वह डिब्बा क्वालिटी के लिहाज से फूड आइटम्स रखने के लिए सही है या नहीं. 


बोतल या डिब्बों पर लिखे होते हैं कोड


ज्यादातर लोगों ने बोतलों और प्लास्टिक के डिब्बों के पीछे लिखे ये नंबर कोड देखे तो होंगे, लेकिन कभी यह जानने की कोशिश नहीं की होगी कि इनका मतलब क्या होता है. आइए आज हम आपको बताते हैं कि किस नंबर कोड का डिब्बा आपको कहां इस्तेमाल करना है. हर प्‍लास्टिक के डिब्‍बे के पीछे रिसाइकलिंग नंबर होता है, जो उसकी क्‍वालिटी को बताता है.


इन्हें सिर्फ एक बार करें इस्‍तेमाल


अगर किसी डिब्बे के पीछे तिकोने आकार के अंदर 1 लिखा है तो इसका मतलब है कि उसे सिर्फ एक बार ही इस्तेमाल करना है. उसके बाद अगर उसे इस्तेमाल किया जाएगा तो वह शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है.


रीयूजेबल डिब्‍बे की पहचान


अगर आपको रीयूज के लिए डिब्‍बे खरीदने हैं तो डिब्बों के पीछे देखें. अगर वहां 2, 4 या 5 नंबर लिखा हो तो आप इन्हे रियूज के लिए खरीद सकते हैं.


इन नंबर वाले डब्‍बों से बचें


अगर किसी डब्बे पर 3, 6 या 7 नंबर लिखा है तो इन्हे बहुत सावधानी से इस्तेमाल होगा, क्योंकि ये गर्म होने पर हानिकारक पदार्थ छोड़ते हैं.


यह भी ध्यान रखें



  • फ्रीजर में इस्तेमाल करने के लिए फ्रीजर सेफ लिखा डिब्बा ही खरीदें.

  • खाना स्‍टोर करने वाले डिब्बे के पीछे कप और कांटे के निशान बने होते हैं.

  • जिस डिब्‍बे के पीछे तरंगों का निशान बना होता है, उसे माइक्रोवेव में इस्तेमाल किया जा सकता है.

  • डिश वॉशर के लिए ‘डिशवॉशर’ सेफ होने का संकेत बना डिब्बा ही खरीदें है.


यह भी पढ़ें - एक ऐसी अजीबों-गरीब बीमारी, जिसमें खाना खाने के बाद रोने लगता है इंसान