Platform Ticket: देश की अर्थव्यवस्था में इंडियन रेलवे का बहुत बड़ा योगदान रहता है. रेलवे से रोजाना लाखों लोग रोज सफर करते हैं. डिफेंस मिनिस्ट्री के बाद रेलवे के पास ही सबसे ज्यादा कर्मचारी हैं. ज्यादातर लोगों ने ट्रेन से सफर किया है. यह तो आप जानते ही हैं कि ट्रेन से सफर करने के लिए टिकट लेना अनिवार्य होता है. इसके अलावा स्टेशन पर अगर आप कुछ देर रुकने वाले हैं तो प्लेटफॉर्म टिकट लेना भी जरूरी होता है. आइए इस बारे में नियमों को थोड़ा व्यवहारिक तौर पर समझते हैं.
क्या प्लेटफॉर्म टिकट लेना होगा?
एक व्यावहारिक सवाल यह है कि अगर कोई ट्रेन से रात 2 बजे स्टेशन पर उतरता है और सुबह तक रुकता है, तो क्या उसे प्लेटफॉर्म टिकट लेना होगा? आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब. अक्सर लोगों के साथ ऐसा हो जाता है. कभी रात में सवारी नहीं मिलती है तो कभी यात्री स्टेशन पर बैठे-बैठे ही सुबह होने का इंतजार करते हैं. ऐसी स्थिति ज्यादातर सर्दियों के दिनों में खासकर छोटे शहरों में होती है. लोग स्टेशन पर रुककर ही रात के बीतने का इंतजार करते हैं और सुबह अपनी मंजिल के लिए रवाना होते हैं. आइए जानते हैं ऐसा करना सही है या गलत...
यात्रा खत्म होने पर सुबह तक रुकना सही या गलत?
दरअसल, यह यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा होता है इसलिए देर रात ट्रेन की यात्रा पूरी करने के बाद स्टेशन पर रुककर ही सुबह का इंतजार करना सुरक्षा के लिहाज से सही डिसीजन है. रेलवे ने इसके लिए वेटिंग रूम भी बनाए हैं. वेटिंग रूम में यात्री के बैठने की उचित व्यवस्था रहती है. इसके लिए आपको वहां मौजूद रेलवे कर्मी से संपर्क करना चाहिए.
आइए अब इस सवाल का जवाब भी जानते हैं कि अगर आप किसी रेलगाड़ी से स्टेशन पर रात के 2 बजे उतरते हैं और सुबह होने तक वहीं इंतजार करना पड़ता है तो क्या प्लेटफार्म टिकट लेनी पड़ेगी? इसका जवाब है नहीं. ऐसी स्थिति में आपको प्लेटफॉर्म टिकट लेने की कोई जरूरत नहीं है. लेकिन, ध्यान रखें आपके पास अपनी पिछली यात्रा की टिकट जरूर होनी चाहिए. जिससे जरूरत पड़ने पर आप उसे दिखा सकें.
यह भी पढ़ें - RO के अलावा वो कौन से तरीके हैं, जिनसे घर पर पानी को शुद्ध किया जा सकता है?