ओलंपिक खेलों का आयोजन इस बार फ्रांस के पेरिस शहर में हो रहा है. ओलंपिक खेलों में शामिल होने के लिए भारतीय टीम समेत अन्य देशों की टीमें पेरिस पहुंच चुकी हैं. जानकारी के मुताबिक ओलंपिक में इस बार दुनियाभर के 10 हजार से अधिक एथलीट शामिल होंगे. लेकिन इधर बीच सोशल मीडिया पर मंगोलिया खिलाड़ियों की ड्रेस चर्चा में है. क्या आप जानते हैं कि आखिर ये ड्रेस क्यों बनाया था और मंगोलिया खिलाड़ियों की ड्रेस की इतनी क्यों हो रही है. 


मंगोलिया खिलाड़ी


बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए मंगोलियां की रहने वाली दो बहनों मिशेल और अमेज़ॅनका ने अभी हाल ही में टीम की वर्दी का अनावरण किया था. जिसके बाद से ही इस ड्रेस की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. मंगोलियां की इस ड्रेस को दुनियाभर के लोग देखना पसंद कर रहे हैं. खिलाड़ियों की फोटो अभी आधिकारिक रूप से ये पोशाक पहने हुए नहीं आई है, खेलों के समय खिलाड़ी अपनी ड्रेस में दिखेंगे. 


बता दें कि अभी इन पोशाकों को मॉडल ने पहना है. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में मॉडल पारंपरिक मंगोलियाई रूपांकनों वाले कपड़े पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. महिला मॉडलों में से एक ने टीम मंगोलिया की महिला ध्वजवाहक की वर्दी पहनी थी, जिसमें एक रोब ड्रेस (जिसे डील्स के रूप में जाना जाता है, जिसे अभी भी मंगोलियन पहनते हैं) थी और इसे एक कढ़ाईदार बनियान, पोटली बैग, हील्स और झुमके के समान एक हैंडबैग के साथ जोड़ा था. दूसरी महिला मॉडल ने एक समान कढ़ाईदार बनियान, एक प्लीटेड स्कर्ट, ब्लाउज, हैंडबैग और झुमके पहने थे, यह महिला एथलीटों की वर्दी है.


वहीं पुरुष ध्वजवाहक की वर्दी में मंगोलियाई पोशाक में कढ़ाई से सजी एक पतली सूती मंगोलियाई पोशाक है, जिसे मंगोलिया में शुभ माना जाता है. कढ़ाई वाली बनियान, पारंपरिक मंगोलियाई जूते और एक अलंकृत बेल्ट ने लुक को पूरा किया. इस बीच  पुरुष एथलीट की वर्दी में पैंट, एक मंदारिन कॉलर शर्ट, एक कढ़ाई वाली बनियान और स्नीकर्स हैं. 


ओलंपिक खेल


ओलंपिक जिसे खेलों का ‘महाकुंभ’ भी कहा जाता है. इस बार ओलंपिक का आयोजन 26 जुलाई से पेरिस में होगा. इस बार ओलंपिक में दुनिया भर से 10 हजार से ज्यादा एथलीट 329 मेडल इवेंट में हिस्सा लेंगे. 206 देशों के स्टार खिलाड़ी 17 दिनों तक चलने वाले इस महाकुंभ में आपको नजर आएंगे. वहीं पेरिस ओलंपिक में भारत से 100 से ज्यादा एथलीट शामिल होंगे. जिसमें महिलाएं और पुरूष दोनों शामिल हैं. इसके अलावा इस बार स्पोर्ट क्लाइम्बिंग, स्केटबोर्डिंग और सर्फिंग भी पहली बार ओलंपिक में शामिल किया गया है.


ये भी पढ़ें: भारत में सबसे ज्यादा किस राज्य के लोग जा रहे हैं विदेश? चौंकाने वाला है कारण