बीसीसीआई ने आज यानी 30 अप्रैल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई ने काफी लंबी मीटिंग के बाद आधिकारिक रूप से टीम इंडिया की स्क्वाड की घोषणा की है. इस टीम में रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई हैं, जबकि उपकप्तान की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को दी गई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले खिलाड़ियों को कितनी फीस मिलती है? आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.
टीम में कौन-कौन?
रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई हैं, जबकि उपकप्तान की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को दी गई है. इसके अलावा टीम में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव बल्लेबाज मौजूद रहेंगे. शिवम दुबे,यशस्वी जायसवाल,संजू सैमसन और ऋषभ पंत को जगह मिली है. इसके अलावा ऑलराउंडर अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा बतौर स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज को भी जगह मिली है.
कितनी मिलती है फीस
सवाल ये है कि खिलाड़ियों को कितनी फीस मिलती है? जानकारी के मुताबिक फिलहाल खिलाड़ियों को एक टेस्ट खेलने के 15 लाख रुपए मिलते हैं. वहीं एक वनडे के 6 लाख और एक टी-20 मुकाबले के लिए खिलाड़ियों को 3 लाख रुपए मिलते हैं.
ग्रेड के हिसाब से तय होती रकम
बता दें कि क्रिकेट प्लेयर्स को मिलने वाली रकम उनकी ग्रेड के हिसाब से तय होती है. बीसीसीआई अब अपने खिलाड़ियों को एनुअल कॉन्ट्रैक्ट ऑफर करता है. दुनिया के सबसे अमीर खेल निकायों में से एक भारतीय क्रिकेट बोर्ड 4 ग्रेड A+, A, B और C कॉन्ट्रैक्ट ऑफर करता है. सबसे कम वार्षिक शुल्क (ग्रेड C) 1 करोड़ रुपये है. इसके अलावा ग्रेड A+ में 7 करोड़, A में 5 करोड़, B में 3 करोड़ मिलते हैं.
खिलाड़ियों को मिलता है भत्ता
बता दें कि बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को मैच के अलावा अन्य भत्ता भी देते हैं. जैसे खिलाड़ी जब अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने जाते हैं, तो उन्हें उस मैच फीस के अलावा भत्ता भी मिलता है. इसके अलावा बीसीसीआई मैच के दौरान खिलाड़ियों को दी जाने वाली सभी सुविधाओं का खर्च खुद वहन करता है.
ये भी पढ़ें: Covid Vaccine Side Effect: अब कोविशील्ड ने स्वीकारी साइड इफेक्ट की बात, जानिए इसे बनाने वाली कंपनी की कितनी है कमाई?