X पर पीएम मोदी के 100 मिलियन फॉलोअर, क्या इससे उन्हें भी मिलता है कोई रेवेन्यू?
PM Modi X Followers: प्रधानमंत्री मोदी के एक्स पर 100 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. क्या एक्स द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रेवेन्यू दिया जाता है. चलिए आपको देते हैं इस बारे में जानकारी.
PM Modi X Followers: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी दुनिया में जाना माना चेहरा है. पीएम मोदी जहां भी जाते हैं उन्हें देखने के लिए लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. उनकी पापुलैरिटी सोशल मीडिया पर दिनों दिन काफी बढ़ती जा रही है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर 100 मिलियन फॉलोअर्स पूरे कर लिए हैं. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 100 मिलियन फॉलोअर्स के आंकड़े पूरा करने वाले दुनिया के दूसरे नेता बने हैं.
सक्रिय राजनीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता है. दुनिया के और बड़े लीडर उनके आसपास भी नहीं दिखाई देते. प्रधानमंत्री मोदी के एक्स पर इतने फॉलोअर्स हैं. इसे देखते हुए लोगों के मन में सवाल आता है कि क्या एक्स द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रेवेन्यू दिया जाता है. चलिए आपको देते हैं इस बारे में जानकारी.
एक्स द्वारा दिया जाता है रेवेन्यू
जब से दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद उसे एक्स में तब्दील किया है. तब से उन्होंने एक्स में बहुत बदलाव किये हैं. नई पाॅलिसी के तहत अब जिन अकाउंट पर बहुत ज्यादा इंप्रेशन आते हैं. जिनकी बहुत इंगेजमेंट होती है. उन्हें एक्स द्वारा रेवेन्यू का भुगतान किया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100 मिलियन फॉलोअर्स हो चुके हैं.
और उनकी हर पोस्ट पर लगभग एक मिलियन से ज्यादा इंप्रेशन आते हैं. इसके अलावा उनकी कोई पोस्ट पर 20 से 25 मिलियन इंप्रेशंस भी है. अगर इस लिहाज से बात की जाए तो महीने के हिसाब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक द्वारा लाखों रुपयों का रेवेन्यू दिया जाता होगा.
कैसे तय होता है रेवेन्यू सिस्टम?
सोशल मीडिया पर ऐड रिवेन्यू आरपीएम यानी रेवेन्यू पर मिल (Revenue Per Mille) के तहत शेयर किया जाता है. जो हर हजार इंप्रेशन पर तय किया जाता है. जो कि यूट्यूब, फेसबुक और एक्स पर अलग-अग तरीकों से कैलकुलेट होता है. अगर एक्स की बात की जाए तो हर 1000 इंप्रेशन के हिसाब से डाॅलर में रेवेन्यू बनता है. सामान्य आरपीएम की बात की जाए तो 1000 इंप्रेशन 0.15 डाॅलर बन जाते हैं.
जो बढ़कर 0.25 डाॅलर की दर से भी हो सकते हैंय या फिर 0.10 डाॅलर या उससे भी कम हो सकता है. यानी जितने ज्यादा इंप्रेशन और इंगेजमेंट या व्यूज मिलेंगे. उतना ही ज्यादा रेवेन्यू हासिल होगा. हालांकि यह रेवेन्यू तभी मिलेगा जब पूरा क्राइटेरिया फाॅलो किया गया होगा. अगर कहीं भी कुछ चीज रह गई होगी तो एक्स रेवेन्यू जेनरेट नहीं करेगा.
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर दुनिया के किस नेता के हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर? नाम नहीं जानते होंगे आप