प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जनवरी को एशिया के दूसरे सबसे बड़े इस्कॉन मंदिर का लोकार्पण करने वाले हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में नवी मुंबई के खारघर में पिछले 12 सालों से बन रहा इस्कॉन मंदिर आखिरकार बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनियाभर में इस्कॉन मंदिर के आखिर कितने मंदिर हैं, आज हम आपको उसके बारे में बताएंगे.
एशिया का सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर
पीएम नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में जिस इस्कॉन मंदिर का लोकार्पण करने वाले हैं, ये दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर है. यह 9 एकड़ में फैला एशिया का दूसरा सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर है. इस मंदिर को बनाने में कुल 12 साल लगे हैं. बता दें ये भव्य मंदिर सफेद और भूरे संगमरमर के खास पत्थरों से बनाया गया है.
दुनियाभर में मौजूद है इस्कॉन मंदिर
बता दें कि इस्कॉन मंदिर प्रभु कृष्ण के सबसे लोकप्रिय मंदिरों में से एक है। ISKCON का मतलब इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस है. वहीं दुनियाभर में इसके 650 से भी ज्यादा मंदिर हैं और भारत में इसके 400 से भी ज्यादा केंद्र हैं.
इन देशों में इस्कॉन मंदिर
जानकारी के मुताबिक यूरोप में इस्कॉन के 135 मंदिर हैं. इसमें कल्चरल सेंटर्स भी शामिल हैं. स्पेन, इटली और फ्रांस जैसी जगहों पर कृष्ण के बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा रूस में भी इस्कॉन के 30 से ज्यादा सेंटर्स हैं. बेल्जियम में भी भगवान कृष्ण का बड़ा मंदिर है. वहीं नॉर्थ अमेरिका में ISKCON के 56 एफिलिएटेड मंदिर हैं. वहीं साउथ अमेरिका में भी इस्कॉन के 60 मंदिर हैं. कनाडा में इस्कॉन के 12 सेंटर्स हैं. अफ्रीका में कुल 69 एफिलिएटेड सेंटर्स हैं. इनमें से डर्बन का सेंटर काफी मुख्य माना जाता है, क्योंकि भारत के बाहर होने वाली सबसे बड़ी रथ यात्रा भी डर्बन में ही होती है.
भारत में कितने इस्कॉन मंदिर
अब सवाल ये है कि भारत में इस्कॉन के कितने मंदिर हैं. सबसे पहले ये जानते हैं कि भारत में इस्कॉन टेंपल की शुरूआत कब हुई है. बता दें कि इस्कॉन टेंपल की शुरुआत एसी भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद ने 1966 में किया था. भारत में आज इस्कॉन के छोटे-बड़े 400 से ज्यादा मंदिर है. वहीं एशिया में भारत के अलावा इस्कॉन के करीब 80 सेंटर्स हैं. इनमें से ज्यादातर सेंटर्स इंडोनेशिया, फिलीपींस और मलेशिया जैसे देशों में है.
ये भी पढ़ें:क्या अंग्रेजों की तरह मुगलों के खिलाफ भी छिड़ा था आजादी का आंदोलन, कब हुआ था ऐसा?