इंसानों का तो प्रदूषण से हाल खराब है, लेकिन क्या आप जानते हैं इससे जानवरों पर क्या असर हो रहा है?
Pollution Animals:दिल्ली ही नहीं पूरी दुनिया में बढ़ते प्रदूषण ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है, लेकिन क्या आपको पता है कि यह प्रदूषण न सिर्फ इंसानों को बल्कि जानवरों को भी खतरा पहुंच रहा है.
![इंसानों का तो प्रदूषण से हाल खराब है, लेकिन क्या आप जानते हैं इससे जानवरों पर क्या असर हो रहा है? pollution affects animals like humans know how harm delhi ncr इंसानों का तो प्रदूषण से हाल खराब है, लेकिन क्या आप जानते हैं इससे जानवरों पर क्या असर हो रहा है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/06/e3ce5e971fda0d653e68be535a8670911699254930217853_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pollution Effect Animals: भारत ही नहीं प्रदूषण की चपेट में दुनिया भर के कई देश हैं, जहां इंसानों के साथ जानवर भी अपना जीवन जीते हैं. आए दिन प्रदूषण को लेकर खबरें आ रही हैं कि इंसानों के सेहत पर अलग-अलग तरह के असर पड़ रहे हैं. इंसानों को इससे बचने के लिए कौन से उपाय करने चाहिए? इसके लिए सरकार गाइडलाइन जारी कर रही है. लोग उसे फॉलो भी कर रहे हैं और घर से बाहर तभी निकल रहे हैं जब जब ऐसा करना आवश्यक हो जा रहा है. आवश्यकता अनुसार लोग इसका प्रिकॉशन भी ले रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है, इंसानों की तरह जानवर पर भी प्रदूषण का असर पड़ता है. आज की स्टोरी में हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं.
प्रदूषण से जानवरों पर पड़ने वाले प्रभाव
वायु प्रदूषण से जानवरों के फेफड़ों में महीन धूल कण जमा हो जाते हैं. इससे उनकी ऑक्सीजन लेने और कार्बन डाइऑक्साइड(Co2) को बाहर निकालने की क्षमता सीमित हो जाती है, जिससे फेफड़ों और लिवर में संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है. इससे जानवरों को जन्म के समय होने वाली बीमारियां और कम प्रजनन दर जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इनकी आबादी पर भी असर पड़ता है. इससे जानवर फंस सकते हैं और घायल भी हो सकते हैं. प्रदूषकों के संपर्क में आने से जानवरों में ऑक्सीडेटिव डिप्रेशन, इम्यूनोटॉक्सिसिटी, कैंसर और टेराटोजेनसिटी जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
प्रदूषण से मनुष्यों पर होने वाले असर
प्रदूषण से मनुष्य पर पड़ने वाले असर की बात करें तो यह काफी चिंता पैदा करने वाला है. टायफाइड, पीलिया, हैजा, गैस्ट्रिक जैसी बीमारियों के बढ़ने का खतरा इससे पैदा हो रहा है. पीने के पानी की कमी, वायु प्रदूषण से मौतें और श्वास रोग लोगों के जीवन पर असर डाल रहे हैं. वायु प्रदूषण से बच्चों की समय से पहले मौत भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: प्रदूषण से भारत में हर साल कितने लाख लोगों की होती है मौत? चौंकाने वाला है आंकड़ा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)