मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे का सर्वाइकल कैंसर से निधन हो गया. ये कोई आम मौत नहीं है... पूनम पांडे की उम्र महज 32 साल थी. ऐसे में ये सवाल उठना लाजमी है कि क्या सर्वाइकल कैंसर को लेकर समाज में अभी भी जागरूकता की कमी है. चलिए आज आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि आखिर सर्वाइकल कैंसर कैसे महिलाओं के लिए अभिशाप बन गया है और इसका इलाज भारत में कितना महंगा है. इसके अलावा आपको ये भी बताएंगे कि पाकिस्तान में अगर किसी महिला को सर्वाइकल कैंसर का टीका लगवाना हो तो इसके लिए उसे कितने पैसे खर्च करने होंगे.


महिलाओं के लिए अभिशाप है ये कैंसर


 WHO की रिपोर्ट के मुताबिक, सर्वाइकल कैंसर के 95 प्रतिशत से ज्यादा मामलों का कारण ह्यूमन पेपिलोमा वायरस या एचपीवी होता है. वहीं सर्वाइकल कैंसर दुनिया में महिलाओं में होने वाला चौथा आम कैंसर है और आकलन के अनुसार साल 2020 में इस कैंसर के 6,04,000 नए मामले सामने आए थे. जबकि, इस कैंसर से 3,42,000 महिलाओं की मौत हुई थी.


भारत में कितने का है टीका


भारत सरकार ने सर्वाइकल कैंसर के टीके पर अंतरिम बजट 2024 में एक बड़ा फैसला किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में देश का अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि 9 से 14 साल की बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी. जबकि, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का कहना है कि वो सर्वाइकल कैंसर को रोकने के लिए Cervavac नाम का टीका बनाएगा. ये टीका HPV के चार उपभेदों - 16, 18, 6 और 11 से सुरक्षा प्रदान करेगा. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदर पूनावाला ने अपने एक बयान में पहले ही कहा था कि वैक्सीन की कीमत मात्र 200-400 रुपये पर प्रति डोज होगी. जबकि, अगर अभी की बात करें तो सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीन जो मार्केट में फिलहाल उपलब्ध हैं, उन वैक्सीन की कीमत 2,500-3,300 रुपये प्रति डोज है.


पाकिस्तान में सर्वाइकल कैंसर का टीका


नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में 68.6 मिलियन महिलाओं पर सर्वाइकल कैंसर का जोखिम है. जबकि, अकेले साल 2023 में इस कैंसर से पाकिस्तान में 3000 महिलाओं ने अपनी जान गंवा दी. सर्वाइकल कैंसर का वैक्सीन पाकिस्तान में भी मिलता है. यहां GlaxoSmithKline के Cervarix vaccine की एक डोज की कीमत 5000 पाकिस्तानी रुपये है.


भारत में कितना महंगा है इसका इलाज


बीबीसी से बात करते हुए, मैक्स सुपर स्पेशलिटी में स्त्री और कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर स्वाति कहती हैं कि भारत में सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित महिलाएं ज्यादातर एडवांस स्टेज में आती हैं. डॉ. स्वाति का कहना है कि भारत में सर्वाइकल कैंसर दूसरे नंबर पर है जो महिलाओं को सबसे ज्यादा होता है. पहले नंबर पर ब्रेस्ट कैंसर है. वहीं इस बीमारी के इलाज के खर्चे की बात करें तो अलग-अलग अस्पतालों में इसका इलाज अलग-अलग खर्चों पर होता है. किसी बड़े निजी हॉस्पिटल में अगर सर्वाइकल कैंसर पीड़ित का इलाज कराया जाए तो ट्रीटमेंट में लाखों रुपये लग जाएंगे. वहीं कई ट्रस्ट हॉस्पिटल और सरकारी अस्पताल इस कैंसर का इलाज काफी कम कीमत पर भी करते हैं.


ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर से मौत, जानिए इस बीमारी से हर साल कितने लोगों की मौत होती है