Porn Addiction: भारत में किस उम्र के लोग देखते हैं सबसे ज्यादा पॉर्न? चौंकाने वाला है ये आंकड़ा
Porn Addiction: भारत दुनिया का वो तीसरा देश है, जहां लोग सबसे ज्यादा पॉर्न देखते हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि इस लत का शिकार 18 साल के युवा भी हैं.
Porn Addiction In India: दुनिया में करोड़ों लोगों को किसी न किसी चीज की लत होती है, किसी की शराब की लत नहीं छूटती तो किसी को सिगरेट का एडिक्शन है. ऐसी ही एक लत पॉर्न देखने की भी है, पिछले कुछ सालों में ऐसे लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है, जिन्हें पॉर्न देखने की लत लग चुकी है. भारत में ऐसे कंटेंट को देखने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. आज हम आपको यही बता रहे हैं कि भारत में कितने लोग पॉर्न देखते हैं और इसमें कौन सी एज ग्रुप के लोग ज्यादा हैं.
भारत में पॉर्न देखने वाले लोग
ये चौंकाने वाली और परेशान भी करने वाली बात है कि भारत दुनिया का ऐसा तीसरा बड़ा देश है, जहां पॉर्न कटेंट को सबसे ज्यादा देखा जा रहा है. यही वजह है कि विदेशी कंपनियां भारत में ऐसे कंटेंट को ज्यादा से ज्यादा परोस रही हैं. खासतौर पर अमेरिकी एडल्ट वेबसाइट्स ने भारत में ऐसा कंटेंट परोसा है. भारत में कोरोना लॉकडाउन के बाद से ऐसे कंटेंट में बड़ा बूम देखने को मिला है. ये सब कुछ तब है जब भारत सरकार की तरफ से तमाम पॉर्न वेबसाइट्स को बैन किया गया है.
महिलाओं की भी हिस्सेदारी
अब अगर एज ग्रुप और जेंडर की बात करें तो भारत में करीब 30 फीसदी महिलाएं पॉर्न कंटेंट को देखती हैं. सबसे ज्यादा 35% पॉर्न कंटेंट 25 साल से लेकर 34 साल के एज ग्रुप के लोग देखते हैं. इसके अलावा 18 से 24 साल के युवाओं की हिस्सेदारी 24% है. इसके बाद 35 से 44 साल के लोगों की 17 फीसदी हिस्सेदारी है. भारत में पॉर्न देखने की एवरेज उम्र 29 साल है, जो बाकी किसी भी देश के लोगों की उम्र से काफी कम है. पॉर्न देखने के मामले में पहले नंबर पर अमेरिका और दूसरे नंबर पर यूके आता है.
सबसे ज्यादा लोग फोन से ही ऐसे कंटेंट को देखते हैं. 70 फीसदी से ज्यादा लोग इसके लिए अपने फोन का इस्तेमाल करते हैं, इसके बाद करीब 19 फीसदी लोग अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर पॉर्न देखते हैं.