Post Retirement Best Pension Facilities: किसी के भी लिए रिटायरमेंट के बाद एक ठीक-ठाक पेंशन मिलना काफी जरूरी होता है. जिसे जिंदगी गुजारने में  परेशानी नहीं आती. दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ता.  पेंशन को लेकर भारत में व्यवस्थाओं की बात की जाती. पहले जहां OPS यानी ओल्ड पेंशन स्कीम लागू थी. तो साल 2004 के बाद एनपीएस नेशनल पेंशन सिस्टम लागू कर दी गई थी. अब भारत सरकार ने हाल ही में यूपीएस यानी यूनिफाइड पेंशन स्कीम की घोषणा कर दी है.


जो अप्रैल 2025 से लागू होगी. इन अलग-अलग पेंशन स्कीम में लोगों के लिए अलग-अलग पेंशन की व्यवस्था थी. यह तो हुई भारत में पेंशन सिस्टम और उसमें आए बदलाव की बात. अब हम आपको बताएंगे दुनिया के ऐसे देशों के बारे में जहां लोगों को बेहतरीन पेंशन मिलती है. और उसके साथ ही कई फैसिलिटी दी जाती है. तो चलिए जानते हैं. 


इन देशों में मिलती है बेहतरीन पेंशन


रिपोर्ट्स के मुताबिक नीदरलैंड, आइसलैंड, डेनमार्क और इजराइल में रिटायरमेंट के बाद लोगों को बेहतरीन पेंशन दी जाती है. कर्मचारियों के लिए पेंशन स्कीम्स को लेकर की गई एक रिसर्च में इन चारों देशों को एक ग्रेड दिया गया है. नीदरलैंड इस लिस्ट में पहले स्थान पर है.  मर्सर सीएफए इंस्टीट्यूट ग्लोबल पेंशन इंडेक्स ने जारी की गई रैंकिंग में नीदरलैंड को 85 सूचकांक दिया है.


तो वहीं दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में आइसलैंड है जिसे 84.8 सूचकांक दिया गया है. तीसरे स्थान पर इस लिस्ट में डेनमार्क है जिसे 81.3 सूचकांक मिला है. तो वहीं 34 स्थान पर इजरायल है जिसे 80.8 सूचकांक हासिल हुआ है. बता दें इस लिस्ट में अमेरिका 63 सूचकांक के साथ 22वें स्थान पर है. इस लिस्ट में भारत को 45.9 सूचकांक के साथ 42वें नंबर पर रखा गया है. 


मिलती है यह सुविधाएं भी 


दरअसल पेंशन इंडेक्स यानी सूचकांक सिर्फ पेंशन के पैसों पर ही आधारित नहीं होता. बल्कि इसके लिए और भी फैक्टर्स निर्धारित होते हैं. बात की जाए तो उसे देश में रहने वाले रिटायर्ड लोगों को कितनी फैसिलिटी दी जाती है. यानी बिना इंश्योरेंस के उन्हें कितनी हेल्थ सेवाएं मिलती हैं. इसके साथ ही उन्हें सरकार किन चीजों पर छूट देती है. वहां की टैक्स रिजीम क्या है.यानी सीनियर सिटीजन्स को टैक्स में कितनी छूट मिलती है. इसके साथ ही मिलने वाली अन्य सुविधाएं भी इसमें काउंट होती हैं. 


रिटायर्ड लोगों के लिए टॉप देश


वर्ल्ड का स्टैटिसटिक्स द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक दुनिया में रिटायर्ड लोगों के लि रहने के मामले में जो टाॅप देश हैं. उनमें से ज्यादातर यूरोप के हैं. इस लिस्ट में पहले स्थान पर है नॉर्वे. इसके बाद स्विट्जरलैंड, आइसलैंड, आयरलैंड और लग्जमबर्ग. वहीं अगर लिस्ट में आगे जाए तो दुनिया की बेस्ट पेंशन फैसिलिटी वाला देश नीदरलैंड भी इस लिस्ट में छठवें स्थान पर है. उसके बाद 7वें पर ऑस्ट्रेलिया 8वें पर न्यूजीलैंड 9वें पर जर्मनी और 10वें डेनमार्क है. 


यह भी पढ़ें: दुनिया में नंबर वन है भारत की ये व्हिस्की, टेस्ट से लेकर कीमत भी है दमदार