यहां जलाया गया था 1 लाख 60 हजार लोगों को जिंदा... जहां कदम रखो, मिलती हैं इंसानी हड्डियां!
साल 1960 में एक अमीर आदमी ने इस टापू को खरीद लिया था, लेकिन उसके परिवार के साथ भी कुछ हादसे हुए और उसने भी आत्महत्या कर ली. तब से इस द्वीप को शापित मान लिया गया.
![यहां जलाया गया था 1 लाख 60 हजार लोगों को जिंदा... जहां कदम रखो, मिलती हैं इंसानी हड्डियां! Poveglia island mystery Here 1 lakh 60 thousand people were burnt alive everywhere human bones are found यहां जलाया गया था 1 लाख 60 हजार लोगों को जिंदा... जहां कदम रखो, मिलती हैं इंसानी हड्डियां!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/29/30cc3b7664108843ae4f0e3370468d981680089731200580_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Poveglia: वैसे तो धरती पर एक से बढ़कर एक भूतिया जगहें हैं. कई तो इतनी ज्यादा खतरनाक होती हैं, जहां सरकारें भी न जाने की सलाह देती हैं. ऐसी ही एक जगह है, जहां कदम-कदम पर आपको इंसानी हड्डियां देखने को मिल जायेंगी. बताया जाता है कि यहां 1 लाख 60 हजार लोगों को जिंदा जलाया गया था.
सरकार ने लगा रखी है जाने पर पाबंदी
इटली के पोवेग्लिया आइलैंड के बारे में कहा जाता है कि यहां मौत का वास है और जो भी यहां जाता है वो वापस नहीं आता है. यूं तो दुनिया की भूतिया जगहों को टेस्ट करने के लिए लोग वहां जाते हैं. वही, इस आइलैंड पर जाने के हिम्मत कोई नहीं कर पाता. जो गए भी उनमें से कुछ तो वापस नहीं आ पाए या जो आए उनका कहना यही था कि यह आइलैंड अब शापित है. लोगों का कहना है कि यहां अजीब से आवाजें सुनाई देती हैं. इटैलियन सरकार भी यहां जाने वाले लोगों की गारंटी नहीं लेती है.
मिलते हैं इंसानी अवशेष
इटली के वेनिस और लिडो शहर के बीच मौजूद इस द्वीप को वेनेशियन खाड़ी भी कहा है. यह टापू करीब 17 एकड़ के क्षेत्र में फैला है. कहा जाता है कि यहां की आधी जमीन इंसानी अवशेषों से बनी है. इसके इतिहास के बारे में बताया जाता है कि इटली में प्लेग की महामारी फैलने के दौरान सरकार ने महामारी को रोकने के लिए 1 लाख 60 हजार संक्रमित लोगों को इस टापू पर लाकर जला दिया था. इसके अलावा, ब्लैक फीवर बीमारी से मरे लोगों को भी इसी टापू पर लाकर दफना दिया गया था.
आइलैंड से आती हैं अजीब आवाजें
यहां एक अस्पताल भी था, लेकिन वह भी जल्दी ही बंद हो गया. इसके बाद साल 1960 में एक अमीर आदमी ने इस टापू को खरीद लिया था, लेकिन उसके परिवार के साथ भी कुछ हादसे हुए और उसने भी आत्महत्या कर ली. तब से इस द्वीप को शापित मान लिया गया.
यह भी पढ़ें - कभी सोचा है किसी दूसरे को देखकर आपको भी उबासी क्यों आने लगती है? समझिए क्या है इसके पीछे का कारण
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)