क्या है प्रीमियम तत्काल टिकट? क्या इससे ट्रेन की कंफर्म टिकट मिल जाती है?
Premium Tatkal Ticket: ट्रेन बुकिंग में प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग का ऑप्शन भी आता है. क्या आप जानते हैं कि आखिर ये होता क्या है और इससे कैसे टिकट बुक की जा सकती है?
![क्या है प्रीमियम तत्काल टिकट? क्या इससे ट्रेन की कंफर्म टिकट मिल जाती है? Premium Tatkal Ticket Know what is it and how can you get confirm ticket from this Check Here All details क्या है प्रीमियम तत्काल टिकट? क्या इससे ट्रेन की कंफर्म टिकट मिल जाती है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/28/ccb2a7314dde195c67109be7e3ee3ff51679991696241600_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ट्रेन की टिकट को कई तरह से बुक की जाती है. एक तो सिंपल तरीके से टिकट बुक की जाती है और एक टिकट तत्काल टिकट बुक की जाती है. तत्काल में ट्रेन जर्नी से एक दिन पहले ही बुकिंग की जा सकती है. लेकिन, अब तत्काल की तरह एक प्रीमियम तत्काल बुकिंग भी होती है. आपने भी शायद टिकट बुकिंग करते वक्त देखा होगा कि तत्काल के साथ प्रीमियम तत्काल का भी ऑप्शन होता है. ऐसे में सवाल है कि आखिर ये प्रीमियम तत्काल क्या है और इससे टिकट कब बुक की जा सकती है.
साथ ही लोगों का सवाल ये भी होता है कि क्या इससे टिकट बुक करने पर कंफर्म सीट मिलती है? और इससे बुक की हुई टिकट को अगर कैंसिल किया जाए तो पैसे रिटर्न मिलते हैं या नहीं. तो जानते हैं इससे जुड़ी हर एक बात...
क्या है प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग का ऑप्शन?
इंडियन रेलवे तत्काल के अलावा एक और नया कोटा शुरू किया है, जो तत्काल सुविधा की तरह ही है. हालांकि, तत्काल से कई मायनों में अलग भी है. प्रीमियम तत्काल कोटा में भी तत्काल की तरह ही बुकिंग की जाती है और इसकी बुकिंग भी तत्काल की तरह ही एक दिन पहले सुबह 10 बजे से शुरू होती है. एसी क्लास की टिकट के लिए सुबह 10 बजे से बुकिंग शुरू हो जाती है, लेकिन नॉन एसी क्लास की टिकट के लिए 11 बजे से बुकिंग शुरू होती है. इसकी खास बात ये होती है कि इसमें डायनेमिक प्राइज होते हैं यानी ट्रेन का किराया बदलता रहता है. इसमें किराया तत्काल टिकट बुकिंग से भी ज्यादा हो सकता है.
तत्काल से कैसे है अलग?
अब सवाल है कि जब तत्काल जैसा ही तो फिर इससे अलग क्या है. तत्काल टिकट के प्राइज फीक्स रहते हैं और एक बार किलोमीटर या क्लास को देखकर फीक्स होते हैं. हालांकि, प्रीमियम तत्काल कैटेगरी में मामला कुछ और है और इसमें किराया बदलता रहता है. इसमें अगर टिकट की डिमांड है तो टिकट की रेट काफी ज्यादा हो जाएगी और रेट तत्काल से भी ज्यादा होगी. साथ ही इस टिकट को सिर्फ आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ही बुक किया जा सकता है, लेकिन तत्काल को आईआरसीटीसी के अलावा कई वेबसाइटों के जरिए भी बुक किया जा सकता है.
इसकी विंडो तत्काल की तरह ही ओपन होती है. इसमें यूजर्स को टिकट बुक करने के लिए टाइम मिल जाता है. जैसे तत्काल में कुछ ही देर में टिकट खत्म हो जाती है, वैसे प्रीमियम तत्काल में टिकट खत्म होने में कुछ वकत लगता है और कुछ देर बाद टिकट खत्म होती है. इसे बुक करने के नियम तत्काल की तरह ही है और सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट से बुक किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- फ्लाइट में बिजनेस क्लास की सीटों में ऐसा क्या खास होता है कि उसके लिए लोग इतने ज्यादा पैसे देते हैं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)