Salary of President in India: देश को आजाद हुए 75 साल हो गए हैं. इस बीच देश कभी आर्थिक तंगी, कभी दंगे, कभी भुखमरी तो कभी महामारी जैसी कई चुनौतियों से निपटा है. हालांकि, इसके बाद भी देश आगे बढ़ता रहा और सबसे बड़े लोकतंत्र और प्रमुख विकासशील देश के रूप में उभरा. आज हमारा देश जिस भी मुकाम पर पहुंचा है उसका सीधा श्रेय जाता है यहां के नेतृत्व को. क्‍या आप जानते हैं कि इस नेतृत्व में शामिल भारत के राष्ट्रपति की सैलरी क्या होती है और उन्हें क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं.


भारत का राष्ट्रपति


भारत का राष्ट्रपति (President Of India) देश का मुखिया होने के साथ-साथ देश का पहला नागरिक भी होता हैं. भारत के राष्ट्रपति भारतीय सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ होते हैं. अपने देश में राष्ट्रपति का चुनाव निर्वाचक मंडल के सदस्य मिलकर करते हैं. जिसमें संसद के दोनों सदन और प्रदेशों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य शामिल होते हैं. भारत में राष्ट्रपति यहां के राष्ट्रपति भवन में रहते है. भारत का राष्ट्रपति भवन दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रपति भवन है.


कितनी होती है राष्ट्रपति की सैलरी?


इस समय भारत के राष्ट्रपति सैलरी 2016 तक 1.5 लाख रुपये प्रतिमाह थी, जो आज के समय में बढ़कर 5 लाख रुपये प्रतिमाह है. उन्हें अपनी इस सैलरी पर किसी तरह का कोई टैक्स नहीं चुकाना होता है. इसके अलावा भारत के राष्ट्रपति को कई भत्ते भी मिलते हैं.


आवास: भारत के राष्ट्रपति नई दिल्‍ली में स्थित अपने आधिकारिक निवास स्थान राष्ट्रपति भवन में रहते हैं. यह भवन 2,00,000 वर्ग फुट में बना हुआ है, जिसमें 340 कमरे हैं. यहां पर लगभग 200 लोग काम करते हैं. राष्ट्रपति के निवास, स्टाफ, मेहमानों और भोजन आदि पर सालाना तकरीबन 22.5 मिलियन खर्च होता है.


सुविधाएं: भारत के राष्ट्रपति को फ्री चिकित्सा और आवास की सुविधा मिलती है.


सुरक्षा: भारत के राष्ट्रपति कस्टम-बिल्ट ब्लैक मर्सिडीज बेंज S600 (W221) पुलमैन गार्ड  से चलते हैं. आधिकारिक यात्राओं में राष्ट्रपति के साथ हथियारों से लैस लंबी गाड़ी लिमोजिन भी साथ होती है. राष्ट्रपति के कारवां में कुल 25 गाड़ियां एक साथ होती हैं. भारत के राष्ट्रपति के पास 86 प्रेसीडेंशियल बॉडीगार्ड होते हैं.


रिटायरमेंट के बाद की सुविधाएं



  • भारत के राष्ट्रपति को रिटायरमेंट के बाद पेंशन के रूप में 1.5 लाख रुपये प्रतिमाह मिलते हैं. इसके अलावा, स्टाफ पर खर्च करने के लिए 60 हजार रुपये प्रति महीना अलग से दिया जाता है.

  • जीवन भर के लिए एक टाइप VIII बंगला मुफ्त मिलता है.

  • दो मुफ्त लैंडलाइन और एक मोबाइल फोन की सुविधा मिलती है.

  • ट्रेन या हवाई यात्रा में एक साथी के साथ मुफ्त यात्रा और जीवन भर के लिए मुफ्त वाहन सुविधा.

  • इसके अलावा दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी और 2 सेक्रेटरी की सुरक्षा मिलती है.


यह भी पढ़ें - दिल्ली मेट्रो के स्टेशन पर जो यह बैग चेक करने की मशीन होती है यह क्या होती है और क्या-क्या देख सकती है?