Price Of Aeroplane: हवाई जहाज को देखकर उसके बारे में कई बार लोगों के जेहन ये सवाल उठता है कि आखिर इसकी कीमत कितनी होगी. बड़े-बड़े विशालकाय आकार के हवाई जहाज जिनमें बैठकर लोग आसमान से दुनिया देखते हैं.
उसकी कीमत के बारे में लोगों को जानकारी नहीं होती है. अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि एक हवाई जहाज की कीमत कितनी होती है-
इतनी होती है एक हवाई जहाज की कीमत-
हवाई जहाज की कोई निर्धारित कीमत नहीं होती है. यह उसमे लगाए गए इक्विपमेंट,सुविधाओं और उसके आकार पर निर्भर करता है. अगर सबसे महंगे हवाई जहाज की बात करें तो इसमें बोइंग कंपनी के विमानों की कीमत ज्यादा होती है.
यात्री हवाई जहाज की कीमतों पर नजर डालें तो फाइनेंसिस ऑनलाइन वेबसाइट के अनुसार जहा B-2 स्पिरिट विमान की कीमत 737 मिलियन डॉलर है वहीं गल्फस्ट्रीम IV विमान की कीमत 38 मिलियन डॉलर है. कीमतों में इतना फर्क विमानों के इस्तेमाल और इसमें होने वाले खर्च की वजह से है.
विमान निर्माण में लगती है बहुत लागत-
हवाई जहाज निर्माण में बहुत ज्यादा श्रम और अत्याधुनिक मशीनें लगती हैं. जिसकी वजह से उनकी कीमतें बहुत ज्यादा होती है. सबसे अत्याधुनिक विमान अमेरिका के माने जाते हैं. यही कारण है बोइंग विमान में बेहतरीन सुविधाएं होने के साथ-साथ उनकी कीमतें भी बहुत ज्यादा होती हैं.
अलग-अलग विमानों की कीमत अलग-अलग होती हैं. कुछ विमान ऐसे भी होते हैं जिनकी कीमतें बहुत ज्यादा नहीं होती हैं. बहुत से लोग अपने व्यक्तिगत प्रयोग के लिए भी प्राइवेट विमान खरीदते हैं.
भारतीय विमान कंपनी के बारे में-
जहां तक भारतीय हवाई जहाज कंपनियों की बात है तो यहां एयर इंडिया और हाल ही में राकेश झुनझुनवाला द्वारा खोली गई यात्री विमान कंपनी अकाशा जैसी कंपनियां शामिल हैं. इन कंपनियों में प्रयोग में लाए जाने वाले विमानों की कीमत भी अच्छी-खासी है.