भारतीय रेलवे के नाम पर दर्ज हैं कई वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए कौन-कौन से हैं
भारतीय रेलवे तेजी से आधुनिकता की ओर बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अमृत भारत स्टेशन योजना का शुभारंभ किया. आइए जानते हैं भारतीय रेलवे के नाम पर दर्ज कुछ वर्ल्ड रिकॉर्ड...
![भारतीय रेलवे के नाम पर दर्ज हैं कई वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए कौन-कौन से हैं Prime Minister Modi launched Amrit Bharat station Yojana know the world record of Indian Railways भारतीय रेलवे के नाम पर दर्ज हैं कई वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए कौन-कौन से हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/07/98716b305a82c1157ef4e84df3eb0fb51691400597569580_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Railways: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमृत भारत स्टेशन योजना का शुभारंभ किया. इस योजना के अंतर्गत देश के 1309 रेलवे स्टेशनों का पुनर्निर्माण होगा. योजना की शुरुआत पर वर्चुअली प्रधानमंत्री मोदी ने यह बताया कि दक्षिण अफ्रीका, यूक्रेन, पोलैंड, यूके और स्वीडन में जितना बड़ा रेलवे नेटवर्क है, उससे ज्यादा ट्रैक भारत में 9 साल में बिछाए गए हैं. इसके साथ ही, बीते सालों में इंडियन रेलवे ने कई रिकॉर्ड बनाकर दुनिया के कई देशों को पीछे भी छोड़ा. आइए जानते हैं इंडियन रेलवे के नाम कौन-से रिकॉर्ड दर्ज हैं.
दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे प्लेटफॉर्म
भारत को विश्व के सबसे लंबे रेलवे स्टेशन होने का भी गौरव प्राप्त है. पहले गोरखपुर स्टेशन को दुनिया के सबसे लंबे रेलवे स्टेशन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल हुआ था. हालांकि, मार्च 2023 में भारत ने खुद का रिकॉर्ड तोड़कर दक्षिण-पश्चिम रेलवे जोन के हुबली रेलवे स्टेशन को देश का सबसे लंबा रेलवे स्टेशन बनाया है. इस रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 8 की लम्बाई 1507 मीटर है और यह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है.
कालका शिमला टॉय ट्रेन
कालका-शिमला रेलवे भी गिनीज रिकॉर्ड में शामिल है, जिसे 2003 में विश्व की सबसे ऊंची रेलवे रूट के रूप में मान्यता दी गई. यह ट्रेन विशेष इंजीनियरिंग के साथ 96 किलोमीटर की ऊंचाई पर चलती है और यूनेस्को ने इसे वर्ल्ड हेरिटेज के रूप में भी मान्यता प्रदान की हुई है.
रोजगार के क्षेत्र में भी सबसे आगे
भारतीय रेलवे ने रोजगार के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिसमें यह दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्कों में से एक है. वर्तमान में इसके पास 13 लाख से अधिक कर्मचारी हैं, जो इसके रोजगार क्षेत्र को एक अद्वितीय स्थान पर रखते हैं.
ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड की आबादी से ज्यादा यात्री
भारतीय रेलवे के नेटवर्क का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत में रोजाना जितने लोग रेल से सफर करते हैं, उतनी ऑस्ट्रेलिया की आबादी भी नहीं है. ऑस्ट्रेलिया की आबादी 2.75 करोड़ हैं, जबकि भारतीय रेल से रोजाना तकरीबन तीन करोड़ लोग यात्रा करते हैं.
दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क
भारतीय रेलवे 68 हजार किलोमीटर लंबे के साथ दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. भारत से पहले तीसरे नंबर पर रूस, दूसरे पर चीन और पहले पर अमेरिका का रेल नेटवर्क है. इस विशालकाय रेल नेटवर्क में 7 हजार से भी ज्यादा रेलवे स्टेशन और तेरह हजार से ज्यादा पैसेंजर ट्रेनें हैं.
यह भी पढ़ें - दुनिया की सबसे बड़ी गुफा, इसमें आसानी से बन जायेगी 35 मंजिल से भी ऊंची इमारत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)