प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिन के लिए अमेरिका दौरे पर हैं. अमेरिका दौरे के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की और आपस में तोहफे एक्सजेंच किए. बाइडेन फैमिली की ओर से पीएम मोदी को गिफ्ट दिए और पीएम मोदी ने भी फर्स्ट लेडी ऑफ अमेरिका जिल बाइनेन और जो बाइडेन को गिफ्ट दिए. पीएम मोदी की ओर से कई गिफ्ट दिए गए हैं, जिसमें एक ग्रीन डायमंड भी शामिल है. पीएम मोदी ने जिल बाइडेन को ये ग्रीन डायमंड गिफ्ट किया है. 


भारत की ओर से जो ग्रीन डायमंड दिया गया है, वो काफी बेशकीमती हीरा है. तो हम आपको बताते हैं कि इस डायमंड की क्या खास बात हैं, जो इसे लग्जरी बनाती हैं. तो जानते हैं ये हीरा क्यों खास होता है और सामान्य डायमंड से कितना अलग है...


कैसा हीरा किया गया है गिफ्ट?


ग्रीन डायमंड के बारे में बताने से पहले आपको बताते हैं कि जो डायमंड पीएम मोदी ने गिफ्ट किया है, वो कैसा है. जो डायमंड पीएम मोदी की ओर से दिया गया है, वो 7.5 कैरेट का है. एडवांस टेक्नोलॉजी से बनाया गया ये खास हीरा प्रति कैरेट केवल 0.028 ग्राम कार्बन उत्सर्जित करता है. हीरा पृथ्वी से निकलने वाले कैमिकल और ऑप्टिकल तत्वों को दर्शाता है. ये पर्यावरण के अनुकूल भी है, क्योंकि इसके निर्माण में सौर और पवन ऊर्जा जैसे संसाधनों का इस्तेमाल किया गया है. 


क्या होता है ग्रीन डायमंड?


अब जानते हैं कि ग्रीन डायमंड क्या है और नॉर्मल डायमंड से किस तरह अलग है. ये काफी रेयर डायमंड होता है और ये रेडियो एक्टिव, एटोमिक रेडिएशन के ज्यादा दिन संपर्क में रहने के बाद बनता है और कई सालों तक इसका सामना करता है. भले ही ये रेडियोएक्टिव के प्रभाव में रहता है, फिर भी रियल डायमंड की तरह ही है और ये काफी दुर्लभ है. ग्रीन डायमंड में भी कई तरह के डायमंड आते हैं, जिसमें लाइट ग्रीन, फैंसी ग्रीन, फैंसी डीप आदि शामिल है. ये डायमंड दूसरे कलर्ड डायमंड से काफी महंगा होता है. इसके साथ ही पिंक डायमंड भी काफी रेयर होता है. 


ये भी पढ़ें- आज से करीब 56 साल पहले हुआ था दुनिया का पहला हार्ट ट्रांसप्लांट, किस देश में हुआ था ये कारनामा?