आखिर पता लग ही गया आदिमानव का असली ठिकाना, अब रिसर्चर्स कर रहे ऐसा दावा
मानव सभ्यता का केंद्र अफ्रीका रहा है. हर इंसान अफ्रीका के एक छोटे से समूह से निकला और बाद में पूरी दुनिया में फैल गया. हालांकि, हाल ही में आई एक रिसर्च इस दावे को चुनौती देने वाली है.
इंसान दुनिया के तमाम रहस्यों को धीरे-धीरे जान रहा है. तमाम गुत्थियां सुलझ रही हैं और कुछ सुलझने वाली हैं. हालांकि, इंसान को अगर सबसे कम किसी चीज के बारे में पता है तो वह खुद है. मानव का विकास उन जटिल रहस्यों में से है, जिनपर लगातार शोध चल रहे हैं. हम कौन थे? कहां से आए? यह सब एक पहेली बना हुआ है. हालांकि, जब भी आधुनिक मानव की उत्पत्ति की बात आती है, तो दशकों से यह सिद्धांत बना हुआ है कि मानव सभ्यता का केंद्र अफ्रीका रहा है. हर जीवित इंसान अफ्रीका के एक छोटे से समूह से निकला है और बाद में यह पूरी दुनिया में फैल गया.
हमने आदिमानव की कहानियां तो खूब सुनी हैं. विज्ञान की किताबों में भी इनके बारे में खूब लिखा गया है. शोधकर्ताओं की मानें तो आधुनिक मानव के पूर्वज ही आदिमानव थे और ये गुफाओं में रहते थे. मानव सभ्यता की उत्पत्ति इन्हीं गुफाओं से हुई और इसका केंद्र रहा पूर्वी अफ्रीका. हालांकि, अब एक नई रिसर्च सामने आई है, इसमें कहा गया है कि आदिमानव की उत्पत्ति बेशक अफ्रीका में हुई हो, लेकिन इनका विकास भारत में ही हुआ.
भारत में ही रहती थी दुनिया की आधी आबादी
आर्कियो जीनोमिक रिसर्च के मुताबिक, आदिमानव का विकास भारत में ही हुआ था. इस रिसर्च में कहा गया है कि करीब 25 हजार साल पहले दुनिया की आधी आबादी भारत में ही रहती थी. यह रिसर्च 1.6 लाख डीएनए सैंपल्स पर की गई है. रिपोर्ट में सामने आया है कि हड़प्पा मोहनजोदाड़ो सभ्यता से भी 20 हजार साल पहले भी भारत में सभ्य लोग रहते थे. बात अगर 25 हजार साल पहले की जाए तो बंगाल की खाड़ी, अरब सागर और हिमालय के बीच में ही दुनिया की आधी आबादी रहा करती थी, जो समय के साथ पूरी दुनिया में फैल गई.
भारत में बने हथियार, यहीं सीखी खेती
कहते हैं कि इंसान पहले बंदर था. धीरे-धीरे उसका विकास हुआ और इसी क्रम में पहली बार इंसानी दिमाग का विकास शुरू हुआ. इस रिसर्च में यह भी सामने आया था कि भारत में ही आदिमानव से आधुनिक मानव बनने का क्रम शुरू हुआ. उन्होंने भारत में ही रहकर खेती करना सीखा. खासकर सरस्वती और सिंधु नदी के बीच में उस समय खेती हुआ करती थी. यही नहीं उन्होंने भारत में ही रहकर हथियार और जरूरत के औजार बनाने सीखे. हथियार बनाने के बाद आदिमानवों के लिए भोजन की तलाश आसान हो गई थी.
एक दावा यूरोप का भी
आदिमानवों के बारे में एक अन्य रिसर्च सामने आई है, जो मानव सभ्यसता के विकास पर हुए पिछले सभी दावों को चुनौती देने वाली है. इसमें कहा गया है कि 72 लाख साल पुराने जीवाश्म यूरोप में मिले हैं. ये सभी जीवाश्म भूमध्यसागरीय यूरोप से एल ग्रेको नाम की एक होमिनिन प्रजाति से संबंधित थे. रिसर्च में कहा गया है कि आदिमानव का विकास यूरोप में हुआ होगा.
यह भी पढ़ें: अंग्रेज तो भारत को लूटकर इंग्लैंड ले गए सारा पैसा, मुगलों ने कहां किया था मनी ट्रांसफर?