हर देश में उसका अपना एक कानून होता है. जो वहां रहने वाले सभी लोगों पर लागू होता है. इसी तरह जेल में कैदियों के लिए भी अलग अलग देशों में अलग-अलग तरह के कानून हैं और उन्हें अलग-अलग तरह की छूट भी दी गई है. आज हम आपको दुनिया के उन देशों के बारे में बताएंगे जहां कैदियों को अपनी प्रेमिका या पत्नी से मिलने के लिए अलग से प्राइवेट कमरा दिया जाता है, ताकि वह कुछ घंटों के लिए अपने लीगल पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकें. सबसे बड़ी बात की असुविधा उन्हें जेल प्रशासन बिना किसी शुल्क के देता है. यानी कैदियों को प्राइवेट समय उनके अधिकार के रूप में मिलता है. हालांकि, मिलने के साथ-साथ कुछ शर्तें भी होती हैं जिन्हें कैदियों को पालन करना होता है.
इस देश में 2 घंटे के लिए मिलता है समय
बेल्जियम एक ऐसा देश है जो अपने खुले विचारों और मानवीय मूल्यों के लिए जाना जाता है. इस देश में मानवाधिकारों का पूरा ध्यान रखा जाता है. यहां के जेल में बंद कैदियों को उनके लीगल पार्टनर से मिलने के लिए 1 महीने में 2 घंटे का समय दिया जाता है. यह 2 घंटे वह एक प्राइवेट कमरे में गुजारते हैं और इस दौरान कैदी और उसके पार्टनर को कोई डिस्टर्ब नहीं करता है.
ब्रिटेन में कैदियों को कितना समय मिलता है
ब्रिटेन एक ऐसा देश है जिसने पूरी दुनिया पर हुकूमत किया. उसके शासन की वजह से आज भी दुनिया के कई देशों में ब्रिटिश कानून की कुछ झलकियां दिखती हैं. आपको बता दें ब्रिटेन की जेलों में बंद कैदियों को अपने घर वालों से मिलने के लिए 14 दिन में 1 दिन की अनुमति मिलती है. हालांकि, उन्हें जेल के अंदर अपने पार्टनर से मिलने के लिए कोई प्राइवेट जगह उपलब्ध नहीं कराई जाती.
कैदियों पर इससे क्या होता है असर
एक न्यूज़ वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक, जेल के कैदियों पर की गई एक रिसर्च से पता चलता है कि जब इन कैदियों को उनके जीवनसाथी या प्रेमिका से मिलने के लिए एकांत में समय दिया जाता है तो उसके बाद इनके व्यवहार में काफी सकारात्मक बदलाव देखा जाता है. इस प्रक्रिया को आप एक तरह से कैदियों को सुधारने की प्रक्रिया के तौर पर भी देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: इस ट्रेन से सफर करने पर नहीं लगता किराया, जानिए किस रूट पर चलती है 'मुफ्त स्पेशल'