Routine of Prisoners: जेल में कैदियों को करने होते हैं ये काम, सुबह से शाम तक कुछ ऐसा रहता है रूटीन!
कोर्ट सजा के तौर पर आरोपियों को जेल भेजती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जेल में बंद कैदियों का रूटीन क्या होता है, आज हम आपको जेल में बंद कैदियों के रूटिन और उनके काम के बारे में बताएंगे.

जेल का नाम सुनते ही अधिकांश लोग डर जाते हैं. क्योंकि भारत समेत दुनियाभर के देशों में आरोपी को उसके जुर्म के मुताबिक कोर्ट सजा के तौर पर जेल में कैद की सजा सुनाती है. लेकिन कभी आपने सोचा है कि जेल में बंद कैदियों को वहां पर क्या काम करना होता है. जेल में रहने के दौरान आखिर उनका रूटिन क्या होता है. आज हम आपको जेल में बंद कैदियों के बारे में बताने वाले हैं.
जेल में काम
बता दें कि जेल में बंद कैदियों को नियमों और आदेश के मुताबिक काम करना होता है. जेल में बंद सभी कैदियों के लिए कोई ना कोई काम निर्धारित होता है. इन काम के बदले सरकार उन्हें पैसा भी देती है. उदाहरण के तौर पर कई कैदी जेल में पौधों की देखरेख करते हैं. कुछ कैदी अलग-अलग प्रोडक्ट बनाते हैं, जिन्हें जेल प्रशासन बाजार तक पहुंचाती है.
कैदियों का रूटीन
बता दें कि जेल में बंद कैदियों के लिए एक रूटीन बना हुआ है, जिसका उन्हें पालन करना होता है. जैसे सुबह 4 बजे उठना होता है. इसके बाद 5-5:30 बजे तक सुबह की चाय मिलती है. 8 बजे नाश्ता मिलता है. 11:30 बजे लंच मिलता है. इसके बाद दोपहर में 3 बजे चाय और बिस्कुट दिया जाता है. फिर शाम को 6 बजे डिनर का समय होता है और रात को 10 बजे तक सोना होता है. इस बीच सभी कैदियों को अपना निर्धारित काम करना होता है.
जेल के नियम
बता दें कि सभी राज्यों में जेल के नियम अलग-अलग हो सकते हैं. लेकिन अधिकांश जगहों पर जेल में बंद कैदियों को जेल प्रशासन की तरफ से निर्भारित कार्यों को करना होता है. इसके बदले जेल प्रशासन उन्हें मेहनताना भी देती है, जिसे जेल में बंद कैदी अपने घर वालों को भेज सकता है. इन सभी कार्यों के लिए जेल प्रशासन ने व्यवस्था की हुई है.
ये भी पढ़ें: Train Wheel: ट्रेन के पहिए को कब बदला जाता? आखिर कितने साल बाद होता है इसका एक्सपायरी डेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

