Propose Day 2023: I LOVE YOU बोलने से पहले जान लीजिए ये 'लव' शब्द आया कहां से है, अंग्रेजी से नहीं है लेना-देना
Propose Day 2023: लव शब्द पुरानी इंग्लिश के लुफु शब्द से लिया गया है. लुफु का मतलब होता है डीप अफेक्शन यानी किसी के प्रति गहरा लगाव. हालांकि, यह लुफु शब्द भी अंग्रेजी का मूल शब्द नहीं है.
Propose Day 2023: प्रेमी जोड़ों का त्यौहार, वेलेंटाइन वीक शुरू हो गया है. कल 7 तारीख यानी रोज डे था और आज 8 तारीख यानी प्रपोज डे है. प्रपोज डे के दिन दुनिया भर में कई करोड़ लोग एक दूसरे को आई लव यू (I LOVE YOU) बोलेंगे. हालांकि, प्रेमी जोड़े आम दिनों में भी अक्सर अपना प्यार जताने के लिए अपने साथी को आई लव यू बोलते हैं. लेकिन आई लव यू बोलने से पहले क्या आपने कभी जानने की कोशिश की कि यह LOVE शब्द आया कहां से. अंग्रेजी के इस शब्द का मूल किसी और भाषा से लिया गया है. आज हम आपको इसी के बारे में पूरी जानकारी देंगे.
कहां से आया लव शब्द
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एजुकेशन नाम की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, लव शब्द पुरानी इंग्लिश के लुफु शब्द से लिया गया है. लुफु का मतलब होता है डीप अफेक्शन यानी किसी के प्रति गहरा लगाव. हालांकि, यह लुफु शब्द भी अंग्रेजी का मूल शब्द नहीं है. इस शब्द को पर्शियन शब्द लुवे (Luve), पुराने जर्मन शब्द लुबा (Luba) से लिया गया है.
कब शुरू हुआ इसका इस्तेमाल
प्रमाणिक ऐतिहासिक दस्तावेजों को देखें तो साल 1423 के आसपास लोग किसी के प्रति अपना प्यार दिखाने के लिए Lovesick शब्द का प्रयोग करते थे. वहीं साल 1919 के आसपास लोग लव लाइफ जैसे शब्दों का प्रयोग करने लगे.
पहली बार घुटनों पर बैठ कर किसने किया प्रपोज
पहली बार किसने प्रपोज किया ये तो कहीं भी ठोस रूप से लिखा नहीं मिलता. हालांकि, घुटनों पर बैठकर पहली बार प्रपोज करते हुए जो तस्वीर दुनिया के सामने आई वो साल 1925 में आई, जब एक इंग्लिश फिल्म 'सेवेन चान्सेस' के कॉमिक एक्टर बस्टर कीटॉन अपनी हिरोइन के सामने घुटनों पर बैठ कर अपने प्रेम का इजहार कर रहे थे. ये एक साइलेंट फिल्म थी. कहते हैं कि इसी के बाद पहले यूरोप... फिर पूरी दुनिया में घुटनों पर बैठ कर प्रपोज करने की परंपरा शुरू हो गई.
ये भी पढ़ें: भारतीय हीरे ने बना दिया इसे दुनिया की सबसे महंगी अंगूठी, कीमत 600 करोड़ से ज्यादा