(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दुनिया के किन-किन देशों में प्रॉस्टिट्यूशन लीगल है? जानें भारत का कानून
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक लड़की स्टेंडअप कॉमेडी के दौरान प्रॉस्टिट्यूशन को कूल जॉब बता रही थी. क्या आपको पता है यह किन देशों में लीगल है? भारत में क्या कानून है?
Prostitution Law India: प्रॉस्टिट्यूशन यानी वेश्यावृति. जैसे इस टॉपिक पर बात शुरु होती है. अक्सर लोग कन्नी काटते नजर आते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि वेश्यावृति भारत और उसके आस-पास के देशों में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में की जाती है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें स्टैंडअप कॉमेडी के दौरान एक लड़की प्रॉस्टिट्यूशन को कूल जॉब बताती दिखती है. ऐसे में सवाल लोगों के मन में यह उठता है कि क्या इसे लीगल माना जाता है. दुनिया के किन देशों में प्रॉस्टिट्यूशन लीगल है. आज की स्टोरी में हम इसी विषय पर बात करेंगे. साथ ही आपको भारत का कानून भी बताएंगे.
इन देशों में है लीगल
ग्रीस में भी प्रॉस्टिट्यूशन लीगल है लेकिन इस देश में सेक्स वर्कर्स को अपना रजिस्ट्रेशन अलग से करवाना होता है. वहां सेक्स वर्कर्स का आईडी कार्ड भी होता है. ऑस्ट्रिया में देह व्यापार को पूरी तरह से लीगल घोषित किया गया है. इस पेशे में आने के लिए मिनिमम 19 वर्ष की आयु सीमा अनिवार्य की गई है. सेक्स वर्कर्स भी टेक्स देते हैं. उन्हें समय-समय पर अपना मेडिकल चेकअप भी करवाना होता है. जर्मनी में प्रॉस्टिट्यूशन के लिए कड़े कानून पहले से ही मौजूद है, लेकिन फिर भी इस देश में वेश्यावृति लीगल है. जर्मनी में सेक्स वर्कर्स को ग्राहक ढूंढने की इजाजत नहीं है.
भारत में क्या है कानून
एम्स्टर्डम नीदरलैंड की राजधानी है. नीदरलैंड्स पूरे विश्व में अपने रेड लाइट एरिया के लिए भी जाना जाता है. विश्व के अन्य देशों में जहां लोग रेड लाइट इलाके में दूसरों से छुप कर जाते हैं वहीं एम्स्टर्डम में सैलानी खास तौर पर इसके रेड लाइट इलाके को देखने के लिए आते हैं. यह जानकर आपको हैरानी होगी कि भारत में भी प्रॉस्टिट्यूशन लीगल है लेकिन भारत में दलाली करना और सार्वजनिक जगहों पर ग्राहक ढूंढना कानूनन अपराध है. जैसे जर्मनी में प्रॉस्टिट्यूशन को लेकर कानून है.
ये भी पढ़ें: World Cup 2023: कितना घातक होता है क्रैम्प? इसके दर्द से बीच मैदान पर गिर पड़े थे मैक्सवेल