पुष्पा-2 पर बरस रहा बंपर पैसा, जानें किसके हिस्से में जाता है कमाई का सबसे ज्यादा शेयर
Pushpa 2: पुष्पा 2 फिल्म आज रिलीज हो चुकी है. रिलीज से पहले ही फिल्म ने करोड़ों की कमाई कर ली थी. फिल्म इतना पैसा कमा रही है. तो इसकी कमाई का किसे कितना हिस्सा मिलेगा. चलिए आपको बताते हैं.
Pushpa 2: साल 2021 में आई अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा - द राइज सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म के डायलॉग और गाने लोगों की जुबान पर चढ़ गए थे. लंबे समय से फैंस को इसके सीक्वल यानी पुष्पा 2 का इंतजार था. जो आज यानी 5 दिसंबर को पुष्पा 2 की रिलीज के साथ खत्म हो चुका है. पुष्पा 2 ने रिलीज से पहले ही कमाई के खूब सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.
फिल्म की प्री बुकिंग ही करोड़ों के आंकड़े को छू चुकी थी. कुल कलेक्शन के बात की जाए तो रिलीज से पहले ही फिल्म 100 करोड़ के आसपास कमा चुकी है. और अब रिलीज के बाद जल्द ही यह आंकड़ा पुष्पा के पहले पार्ट की कुल कमाई को भी पीछे छोड़ देगा. फिल्म इतना पैसा कमा रही है. तो इसकी कमाई का किसे कितना हिस्सा मिलेगा. चलिए आपको बताते हैं.
फिल्मों की कमाई के होते हैं कई तरीके
दरअसल फिल्मों की कमाई सिर्फ टिकट बेचने से ही नहीं होती. बल्कि थिएटर में टिकट के अलावा सैटेलाइट राइट्स म्यूजिक राइट्स से भी फिल्म मेकर मोटी कमाई करते हैं. सामान्य भाषा में बॉक्स ऑफिस शब्द का काफी इस्तेमाल किया जाता है. तो बता दें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वह कमाई होती है. जो सिनेमाघर में बेची जाने वाली टिकट से होती है. इसमें बेची गई टिकटों का पूरा पैसा शामिल होता है इसमें एंटरटेनमेंट टैक्स और बाकी के खर्च शामिल नहीं होते.
यह भी पढ़ें: जासूसी करने घुसा था पाकिस्तानी प्लेन, मिग-21 ने मिसाइल दागकर कर दिया था ढेर- ये है पूरी कहानी
किसे मिलता है कमाई का सबसे ज्यादा शेयर?
फिल्म की कमाई का हिस्सा किसी एक को नहीं मिलता. फिल्म के पैसे डिस्ट्रीब्यूटर, प्रोड्यूसर और थिएटर मालिकों के बीच बांटे जाते हैं. पहले आपको यह बता रहे हैं फिल्म प्रोड्यूसर, डिस्ट्रीब्यूटर और थिएटर मालिकों के बीच कैसे एक समझोता होता है. मसलन कोई फिल्म अगर 100 करोड़ रुपए में बनी है. तो उसमें वह पूरे रुपये प्रोड्यूसर ने लगाए होते हैं. लेकिन इसके आगे के काम डिस्ट्रीब्यूटर संभालता है. फिल्म को बाजार तक ले जाना फिल्म के राइट्स बेचना.
यह भी पढ़ें: मुगलों के हरम में औरतों को उनके नाम से क्यों नहीं बुलाया जाता था? बेहद सख्त थे नियम
सिनेमाघर तक पहुंचाना. इसके लिए डिस्ट्रीब्यूटर प्रोड्यूसर को पैसे देता है. डिस्ट्रीब्यूटर फिर थिएटर मालिकों को भी पैसे देता है. उसके बाद डिस्ट्रीब्यूटर और प्रोड्यूसर में फिल्म की कमाई के हिस्सा का शेयर बांटने को लेकर एग्रीमेंट होता है. कई फिल्मों में यह 60-40 होता है. तो कई में यह 70-30. हालांकि आजकल बहुत सी फिल्म निर्माता कंपनियां खुद ही अपनी फिल्में डिस्ट्रीब्यूशन करती हैं. यानी कह सकते हैं फिल्म की कमाई का सबसे बड़ा शेर प्रोड्यूसर के पास जाता है.
यह भी पढ़ें: हेल्थ से लेकर हाउस अलाउंस तक, एक सांसद पर कुल इतने लाख खर्च करती है सरकार