कितने बड़े घर में रहते हैं कतर के अमीर, भारत में कौन करेगा उनकी सुरक्षा?
कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी 17-18 फरवरी भारतीय दौरे पर हैं. क्या आप जानते हैं कि उनके इस दौरे के दौरान भारत में उनकी सुरक्षा कौन करेगा? जानिए कितने स्तरों पर मिलती है सुरक्षा.

कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी आज यानी 17 फरवरी से दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं. अपने राजकीय दौरे के दौरान अमीर शेख अल थानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. इसके अलावा वो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मुलाकात करेंगे. क्या आप ये जानते हैं कि भारत आने के बाद उनकी सुरक्षा में कौन से जवान होंगे. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.
कतर के अमीर शेख कहां रहते?
बता दें कि कतर के अमीर शेख तमीम इब्न हमद अल थानी अपने परिवार के साथ दोहा के रॉयल पैलेस में रहते हैं. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यह महल दुनिया के सबसे महंगे महलों में से एक है. इस महल में 100 से ज़्यादा कमरे हैं और इसमें एक साथ 500 गाड़ियां पार्क की जा सकती हैं. वहीं वैश्विक स्तर पर आप देखेंगे कि कतर के अमीर शेख तहमीम बिन हमद अल थानी दुनिया के नौवें सबसे अमीर राजा हैं, उनके पास कीरीब 335 बिलियन अमेरिकी डॉलर संपत्ति है.
कतर और भारत की आर्थिक स्थिति में क्या अंतर?
कतर के अमीर शेख तमीम और भारतीय पीएम मोदी कई मुद्दों पर चर्चा करने वाले हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जहां एक तरफ भारत की आर्थिक स्थिति कतर से अच्छी है, वहीं दूसरी तरफ कतर की प्रति व्यक्ति आय अच्छी मानी जाती है. बता दें कि भारत 4.27 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. जबकि वहीं कतर की जीडीपी 240.217 बिलियन डॉलर की है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कतर में प्रति व्यक्ति आय भारत से करीब तीन गुना अधिक है.
भारत में कौन करेगा शेख की सुरक्षा?
अब सवाल ये है कि भारत में अमीर शेख तमीम इब्न हमद अल थानी की सुरक्षा कौन करेगा? बता दें कि किसी भी दूसरे देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति के भारत दौर पर आने के दौरान सारी सुरक्षा की जिम्मेदारी भारत सरकार की होती है. इस दौरान कई दौरान उन्हें कई स्तर की सुरक्षा दी जाती है, जिसमें उनके सबसे नजदीक का घेरा एनएसजी कमांडों का होता है. इसके बाद अर्धसैनिक बल, एयरफोर्स समेत दिल्ली पुलिस के शामिल होती है. इतना ही नहीं देश के पीएम और राष्ट्रपति के तरह ही देश के मेहमान के लिए खास रूट चार्ट तैयार किया जाता है. जहां जवानों की तैनाती की जाती है.
ये भी पढ़ें:राष्ट्रपति भवन बनाने के लिए अंग्रेजों ने चला दी थी स्पेशल ट्रेन, क्यों किया था ऐसा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

