बीते दिनों दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक दर्दनाक हादसा हुआ. दरअसल, यहां एक कुत्ते के काटने से 14 साल के बच्चे को रेबीज हो गया और बाद में उसकी तड़प तड़प कर मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में डॉग ऑनर के खिलाफ मुकदमा तो दायर कर दिया है, लेकिन ये घटना हमें दिखाती है कि समाज में अभी भी इस खतरनाक बीमारी को लेकर जागरुकता कितनी कम है. क्योंकि अगर जागरुकता होती तो, डॉग ऑनर अपने कुत्ते को पहले से टीका लगवा के रखती. या बच्चे को पता होता कि कुत्ते के काटने से उसकी मौत हो सकती है तो वो कुत्ते के काटते ही अपने मां बाप से ये बात बताता है. खैर, आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि सिर्फ कुत्ते के काटने से ही नहीं, बल्कि कई और जानवर भी हैं जिनके काटने से आपको रेबीज हो सकता है.
पहले जानिए रेबीज के लक्षण
आपको बता दें रेबीज एक बीमारी है जो विषाणुओं से फैलती है. अगर कोई जानवर इस बीमारी से संक्रमित है और उसने किसी इंसान को काट लिया तो यह विषाणु उस व्यक्ति में भी चले जाते हैं और बाद में अगर उसे सही समय पर इलाज ना मिला तो उसकी मौत हो जाती है. जबकि इस बीमारी के लक्षण की बात करें तो रेबीज होने के बाद आपको शरीर में तेज दर्द महसूस होगा. इसके साथ ही पूरी बॉडी में थकावट रहेगी, आपको बुखार आने लगेगा. जब ये स्थिति ज्यादा गंभीर हो जाती है तो मरीज हवा और पानी से भी डरने लगता है और हमेशा अंधेरे में रहने की कोशिश करता है. यहां तक कि वह अजीब अजीब सी आवाजें भी निकलने लगता है.
किन किन जानवरों के काटने से रेबीज होता है
अभी तक आपने जितने भी मामले सुने होंगे, उनमें ज्यादातर कुत्तों के काटने से ही रेबीज फैलने की बात सुनी होगी. हालांकि, ऐसा नहीं है. कई और जानवर भी ऐसे हैं जिनके काटने, खरोंचने या फिर उनके संपर्क में आने से भी आपको रेबीज हो सकता है. साफ शब्दों में कहें तो अगर किसी कुत्ता, बिल्ली, बंदर, नेवला, लोमड़ी, सियार या फिर गिलहरी, चूहे और खरगोश को रेबीज की बीमारी है तो आपको इन जानवरों से दूरी बनाए रखनी चाहिए. क्योंकि अगर इन्होंने आपको काट लिया या खरोंज लिया तो आप रेबीज के शिकार हो सकते हैं.