Radhika Anant Ambani Villa Dubai: दुबई के सबसे महंगे घर के मालिक हैं अनंत अंबानी, जानिए क्या है कीमत
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का इन दिनों प्री वेडिंग फंक्शन चल रहा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के राजकु्मार अनंत अंबानी दुबई के सबसे महंगे घर के मालिक हैं.
![Radhika Anant Ambani Villa Dubai: दुबई के सबसे महंगे घर के मालिक हैं अनंत अंबानी, जानिए क्या है कीमत Radhika Anant Ambani Villa Dubai Anant Ambani is the owner of Dubai most expensive house know its price Radhika Anant Ambani Villa Dubai: दुबई के सबसे महंगे घर के मालिक हैं अनंत अंबानी, जानिए क्या है कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/02/6b2683c2371aefb1c8760fe57a47cd2d1709385220809742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anant-Radhika Pre Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंद इन दिनों अपने प्री वेडिंग फंक्शन के रंग में रंगे हुए हैं. 1 मार्च से 3 मार्च तक चलने वाले इस समारोह में बड़ी से बड़ी सेलिब्रिटी और अरबपतियों ने शिरकत की है. अनंत अंबानी अपने परिवार के सबसे छोटे बेटे हैं. मुकेश अंबानी ने अपने लाडले को शादी का गिफ्ट उसकी सगाई से पहले ही दे दिया था. तो चलिए आज उसी गिफ्ट के बारे में जानते हैं.
दुबई के सबसे मंहगे घर के मालिक अनंत
मुकेश अंबानी ने साल 2022 में अनंत के लिए दुबई का सबसे मंहगा विला लिया था. इस आलीशान रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी की कीमत 640 करोड़ रुपए थी. जिसे मुकेश अंबानी ने अपने बेटे को तोहफे में दिया था. बता दें दुबई में जो प्रॉपर्टी मुकेश अंबानी ने अपने बेटे के लिए खरीदी है. उस प्रॉपर्टी के पास ब्रिटिश फुटबॉलर डेविड बेकहम और फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के भी विला हैं. मुकेश अंबानी द्वारा खरीदी गए घर के पास बीच-साइड ये विला पाम-शेप्ड (Artificial Island) के नॉर्थन पार्ट में मौजूद है.
विला में हैं 10 बेडरूम
ये विला बेहद खास हैं. जिसमें 10 बेडरूम, निजी स्पा, इनडोर और आउटडोर पुल शामिल हैं. साथ ही इस विला में कई और सुविधाएं भी हैं. मुकेश अंबानी के इस विला को खरीदने के बाद सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हुई थीं.
आकाश के लिए भी खरीद चुके हैं घर
66 साल के मुकेश अंबानी अब अपने कारोबार की बागडोर अपने बच्चों को सौंप रहे हैं. इससे पहले मुकेश अंबानी ने $79 मिलियन में ब्रिटेन में जॉर्जियाई-एरा का एक मेंशन खरीदा था. ये मेंशन मुकेश अंबानी ने बड़े बेटे आकाश अंबानी के लिए खरीदा गया था. जिसे उन्होंने आकाश को गिफ्ट किया था. आने वाले समय में रिलायंस इंडस्ट्रीज की बागडोर मुकेश अंबानी के बच्चे ही संभालते नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: सरकारी सुविधाओं के बाद भी इस देश में लगातार घट रही है जन्म दर, महिलाएं नहीं बनना चाहतीं मां
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)