कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी इन दिनों अपनी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर खूब चर्चा में हैं. अपनी इस यात्रा से राहुल देश में कांग्रेस की स्थिति फिर से बेहतर करना चाहते हैं. राहुल गांधी उस खानदान से हैं जिसके बारे में हम सब बेहद अच्छी तरह से वाकिफ हैं. लेकिन क्या हम राहुल गांधी से भी उतने ही अच्छी तरह से वाकिफ हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि राहुल गांधी ने किन स्कूल-कॉलेजों से अपनी पढ़ाई पूरी की और वहां पढ़ने के लिए कितनी फीस चुकानी पड़ती है.


कहां कहां पढ़े हैं राहुल गांधी


राहुल गांधी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सेंट कोलंबस स्कूल से की. हालांकि राहुल यहां बहुत ज्यादा दिनों तक पढ़ नहीं पाए, सुरक्षा कारणों से उन्हें देहरादून शिफ्ट किया गया और उनका नाम देहरादून के नामी स्कूल 'द दून स्कूल' में लिखाया गया. इस स्कूल में उन्होंने साल 1981 से 1983 तक अपनी पढ़ाई की. बाद में राहुल गांधी को दिल्ली वापस बुला लिया गया और उन्होंने साल 1989 में दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज में एडमिशन लिया. लेकिन फिर सुरक्षा कारणों की वजह से राहुल गांधी को यहां से निकालकर हावर्ड यूनिवर्सिटी भेजा गया.


इसी दौरान साल 1991 में राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी की हत्या हो गई और खुफिया जानकारी मिली हार्वर्ड में भी राहुल गांधी सुरक्षित नहीं है. इसलिए उन्हें वहां से निकालकर फ्लोरिडा के रोलिंस कॉलेज भेज दिया गया. राहुल गांधी ने इसी कॉलेज से आर्ट्स में अपनी ग्रेजुएशन पूरी की. इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज के ट्रिनिटी कॉलेज से एमफिल की डिग्री ली.


इन स्कूल कॉलेजों में कितनी लगती है फीस


राहुल गांधी ने जिन जिन स्कूल कॉलेजों में पढ़ाई की है उनमें लगने वाली फीस की बात करें तो कोलंबस स्कूल जहां से उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई की, वहां सालाना लगभग 50 से 60 हजार रुपए के बीच फीस लगती है. जबकि द दून स्कूल की सालाना फीस 10 लाख रुपए के आसपास है. वहीं सेंट स्टीफेंस कॉलेज में लगने वाली फ्रिज की बात करें तो यहां पढ़ने के लिए आप को सालाना लगभग एक लाख रुपए से ज्यादा फीस देनी होगी. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन करने के लिए सालाना लगभग 22 लाख रुपए खर्च करने होते हैं. रोलिंस कॉलेज में ग्रेजुएशन के लिए लगभग 24 लाख रुपए की फीस देनी होती है. ट्रिनिटी कॉलेज की बात करें तो वहां से एमफिल करने के लिए आपको पांच लाख रुपए की फीस देनी होगी.


प्रियंका गांधी ने कहां से की है पढ़ाई


प्रियंका गांधी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई लिखाई दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से की है. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस एंड मैरी कॉलेज से साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन किया और फिर यहीं से बुद्धिस्ट स्टडीज में मास्टर्स की डिग्री ली. मॉडर्न स्कूल में लगने वाली फीस की बात करें तो यहां हर महीने लगभग 12 हजार रुपए देने पड़ते हैं. वही दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस एंड मैरी कॉलेज में लगने वाली फीस की बात करें तो यह सालाना 20 हजार रुपए के आसपास है.


ये भी पढ़ें: मेसी को जीत के बाद क्यों पहनाया गया काला गाउन, इतिहास से जुड़ा है इसका रहस्य


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI