क्या ट्रेन में बोगी और कोच दो अलग-अलग चीज होती हैं? तो फिर हम सफर किसमें करते हैं?
सही मायने में कहें तो जो लोग बोलते हैं की वो फलां बोगी में बैठे हैं, वो बिल्कुल गलत बोलते हैं. क्योंकि आप ट्रेन की बोगी पर बैठकर सफर कर ही नहीं सकते हैं. आइए जानते हैं बोगी और कोच में क्या अंतर है.
![क्या ट्रेन में बोगी और कोच दो अलग-अलग चीज होती हैं? तो फिर हम सफर किसमें करते हैं? Railway knowledge know the Difference between bogi and coach in a train क्या ट्रेन में बोगी और कोच दो अलग-अलग चीज होती हैं? तो फिर हम सफर किसमें करते हैं?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/11/3507f5a6073700c01e38d625944481fa1686497763275580_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Railway Knowledge: अगर आप रिजर्वेशन कराकर ट्रेन से सफर करते हैं तो अक्सर स्टेशन पहुंचने के बाद यही ढूंढते होंगे कि आपकी सीट वाला कोच कहां आकर रूकेगा. अक्सर कुछ लोगों को अगर किसी को बताना होता है कि ट्रेन में कहां है तो वो कहते हैं कि हम फलां बोगी में बैठे हैं. वहीं, कुछ लोग कहते हैं कि हम फलां नंबर कोच में बैठे हैं. लेकिन, क्या ये सही है, क्या ट्रेन के बोगी और कोच दोनों एक ही चीज होते हैं? दरअसल, ट्रेन की बोगी और कोच में अंतर होता है. अगर आपको नहीं पता है तो आज हम आपको बताते हैं.
किसे कहते हैं बोगी?
सही मायने में कहें तो जो लोग बोलते हैं की वो फलां बोगी में बैठे हैं, वो बिल्कुल गलत बोलते हैं. क्योंकि आप ट्रेन की बोगी पर बैठकर सफर कर ही नहीं सकते हैं. दरअसल, बोगी ट्रेन के कोच का एक पार्ट है. कोच इसी पर टिका रहता है. ट्रेन के पहिये वाला हिस्सा ही बोगी होता है. इसमें चार पहिए एक-दूसरे एक्सल की मदद से जुड़े होते हैं. एक कोच में दो बोगी और कुल आठ पहिये होते हैं.
बोगी में होते हैं पहिए, ब्रेक और स्प्रिंग
ट्रेन के ब्रेक भी बोगियों में फिट होते हैं. बोगी में लगे हर पहिये पर ब्रेक फिट होते हैं ताकि पूरी ट्रेन को समान रूप से रोका जा सके. ट्रेन में लगने वाले हिचकोलों से बचने के लिए बोगी में स्प्रिंग भी फिट किया जाता है. एक बोगी में 4 से 6 स्प्रिंग होती हैं. ये स्प्रिंग काफी मोटी होती हैं ताकि ट्रेन तेज रफ्तार पर भी बड़े झटकों को झेल सके.
कोच किसे कहते हैं?
ट्रेन के जिस डिब्बे में बैठकर यात्री सफर करते हैं, उसे कार या कोच कहते हैं. इनमें अलग-अलग क्लास होती हैं, जिनमें यात्रियों को एसी और नॉन एसी की सुविधा भी मिलती है. इनमें यात्रियों से श्रेणी के हिसाब से ही किराया वसूला जाता है.
यह भी पढ़ें - शुतुरमुर्ग नहीं ये है दुनिया की सबसे बड़ी उड़ने वाली चीड़िया, 68 साल से ज्यादा समय तक रहती है जिंदा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)