Railway News: वंदे भारत की 'जय-जयकार', 0-100 की स्पीड 52 सेकेंड में पूरी करके बना दिया नया रिकॉर्ड
ट्रायल के समय ट्रेन ने अहमदाबाद से सूरत की दूरी केवल 2 घंटे 32 मिनट में पूरी कर ली. वहीं शदाब्दी ट्रेन को इस दूरी को पूरी करने में 3 घंटे का समय लगता है.
Vande Bharat Train Trial: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकरी देते हुए बताया कि बीते शुक्रवार को ट्रायल के दौरान वंदे भारत ट्रेन ने 0-100 Kmph की स्पीड को महज़ 52 सेकंड में पूरा करते हुए बुलेट ट्रेन के 54 सेकंड के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया. देश की इस सेमी हाई-स्पीड ट्रेन का अहमदाबद से मुंबई के बीच तीसरा ट्रायल रिसर्च डिज़ाइन एन्ड स्टैंडर्ड आर्गेनाइजेशन ( RDSO ) द्वारा किया गया. इस दौरान वंदे भारत ट्रेन को 0-100 की स्पीड पर पहुँचने में महज़ 52 सेकंड का समय लगा, जबकि इसी स्पीड पर पहुँचने का बुलेट ट्रेन का रिकॉर्ड 54.6 सेकंड का है.
जानकारी के अनुसार इस ट्रेन को 160 kmph की अधिकतम स्पीड को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है, जबकि इससे पहले वाली वंदे भारत ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 kmph थी.
ट्रायल रुट:
ट्रायल के समय ट्रेन ने अहमदाबाद से सूरत की दूरी केवल 2 घंटे 32 मिनट में पूरी कर ली. वहीं शदाब्दी ट्रेन को इस दूरी को पूरी करने में 3 घंटे का समय लगता है. वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल सुबह 7.06 बजे अहमदाबाद से शुरू किया गया और अपने पहले पड़ाव सूरत में यह ट्रेन 9.38 मिनट पर पहुँच गयी. और दूसरे पड़ाव मुंबई में दोपहर 12.09 बजे पहुँच कर अहमदाबाद से मुंबई की दूरी को केवल 5 घंटे 14 मिनट में पूरी कर ली. इस दौरान ट्रेन की मैक्सिमम स्पीड 130 kmph रखी गयी. जबकि यही दूरी तय करने में शताब्दी एक्सप्रेस को 6.20 मिनट का टाइम लगता है.
विशेष सुविधा:
इस ट्रेन में एयर प्यूरीफायर भी मौजूद है जो 99% तक कीटाणुओं को ख़त्म कर सकता है. साथ ही इस ट्रेन में यात्रा की बेहतरी को ध्यान में रखते हुए कुछ सुधार किये गए हैं ताकि यात्रा के दौरान पैसेंजर्स को बेहतर सुविधा दी जा सके.
इसे भी पढ़ें -