High Speed Train: इस बार (9 सितंबर) वन्दे भारत ट्रेन ने टेस्ट ट्रायल के दौरान केवल 52 सेकंड्स में पकड़ ली 0-100 kmph की स्पीड. अहमदाबाद और मुंबई के बीच हुए ट्रायल रन को वन्दे भारत एक्सप्रेस द्वारा 5 घंटे 14 मिनट्स में पूरा कर लिया गया. जबकि ट्रेन अलग-अलग स्टेशन पर रुकते हुए इसी दूरी को लगभग 6 घंटे में पूरा करती है. इस समय वन्दे भारत ट्रेन की रिकार्ड स्पीड 180 kmph रही लेकिन इसकी वास्तविक ट्रैक स्पीड 130 kmph के आस-पास होगी. साथ ही रेलवे ट्रैक की कमियों को दूर कर 160 kmph की स्पीड के लिए तैयार किया जा रहा है.
इस ट्रायल के साथ ही उम्मीद की जा रही है कि दिवाली तक इस ट्रेन को लोगों को सौंपा जा सकता है. साथ ही इस ट्रेन में मौजूद सेवाओं के हिसाब से इसके किराये में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
वन्दे भारत ट्रेन की खास बातें
- साफ़ और स्वच्छ हवा
- 32 इंच की LCD TVs जो पहले 24 इंच की थीं.
- पहले की अपेक्षा 15% कम बिजली पर चलने वाले AC.
- wifi कंटेंट आपकी मांग के अनुसार.
- पहले की ट्रेन से इस ट्रेन का वजन कम किया गया है.
सेंट्रल साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंट्स आर्गेनाईजेशन ( CSIO ) के अनुसार इस ट्रेन में ऐसा एयर फ़िल्टर सिस्टम लगाया गया है, जो ताजी हवा के साथ आने वाले हानिकारक बैक्टीरिया को भी साफ़ करने में सक्षम है. पूरी 75 ट्रेनों को चलाने की समय सीमा को देखते हुए भारतीय रेलवे अपनी पूरी क्षमता से रेलवे ट्रैक पर बिजली पहुंचाने में लगा हुआ है, ताकि वन्दे भारत ट्रेन के संचालन में देरी न हो.
इसे भी पढ़ें-