Railways Most Earning Train: भारत में रोज लाखों यात्री ट्रेन से सफर करते हैं, और हजारों में ट्रेनें चलती हैं. गरीब से लेकर अमीर तक कई लोग ट्रेन से सफर करते हैं. भारतीय रेल का नेटवर्क इतना बड़ा है कि उससे जुड़ी कई जानकारियों के बारे में लोग जानते ही नहीं हैं. भारत में हर दिन लगभग 22,593 ट्रेनें चलती हैं, जिसमें से 13,452 पैसेंजर ट्रेनें होती हैं. इनमें राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, और अन्य एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं. हालांकि कुछ ट्रेनें साल भर चलती हैं, वहीं कुछ ऐसी ट्रेनें भी हैं जिनमें पैसेंजर्स नहीं होते हैं. आइए, हम आज उन पांच ट्रेनों के बारे में जानते हैं जिनसे भारतीय रेलवे को सबसे ज्यादा कमाई होती है.
बेंगलोर राजधानी एक्सप्रेस: इस ट्रेन की कमाई सबसे ऊपर है, और यह उत्तर रेलवे की सबसे कमाऊ ट्रेन है. साल 2022-23 में इस ट्रेन ने 176 करोड़ रुपए की कमाई की है.
सियालदह राजधानी: यह ट्रेन नई दिल्ली से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सियालदह तक जाती है, और साल 2022-23 में इसने रेलवे को कुल 1,28,81,69,274 रुपए की कमाई करवाई.
डिब्रूगढ़ राजधानी: नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाली इस ट्रेन ने साल 2022-23 में रेलवे को कुल 1,26,29,09,697 रुपए की कमाई करके दी.
मुंबई राजधानी: नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल के बीच चलने वाली इस राजधानी एक्सप्रेस ने साल 2022-23 के दौरान रेलवे को 1,22,84,51,554 रुपए की कमाई करवाई.
डिब्रूगढ़ राजधानी: इस ट्रेन ने भी एक साल में रेलवे को कुल 1,16,88,39,769 रुपए की कमाई करवाई.
भारत में दिन-रात काम करने वाली रेलवे की ट्रेनें हैं और इनमें से कुछ ट्रेनें अपनी बड़ी कमाई के साथ रेलवे के लिए महत्वपूर्ण हैं. यात्री ट्रेनों के अलावा, भारतीय रेलवे के पास 9141 मालगाड़ियां भी हैं और इसका नेटवर्क देशभर में 67368 किलोमीटर का है.
ये भी पढ़ें: विश्व का सबसे शांतिपूर्ण देश कौन सा है? भारत का हाल सुन नहीं पाएंगे