दुनिया में अक्सर अजीबोगरीब चीजें देखने को मिलती रहती हैं. दुनिया के कई तरह के जीव रहते हैं. इन जीवों की कुछ प्रजातियां इतनी खास होती हैं कि उन्हें देखकर हर कोई आश्चर्यचकित रह जाता है. अपनी खासियत के चलते ये जीव अपनी प्रजाति के बाकी सदस्यों से काफी अलग दिखते हैं. ऐसी ही एक प्रजाति सांप की भी है, जो देखने में बेहद खूबसूरत लगता है. इस सांप का रंग इंद्रधनुष जैसा प्रतीत होता है. देखने में ये सांप इतना खूबसूरत लगता है कि अगर कोई भी इसे देखेगा तो कुछ समय के लिए देखता ही रह जाए.


इंद्रधनुषीय सांप


आज हम आपको एक रंग बिरंगे सांप (Colourful Snake) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देखकर लोगों को समझ ही नहीं आता है कि आखिर ये किस प्रजाति का है. इस खूबसूरत रंगीन सांप को इंद्रधनुषीय सांप (Rainbow Snake) कहते हैं. पहली नजर में देखने पर इसका रंग नीला लग सकता है, लेकिन थोड़ा ध्यान से और करीब से देखने पर इसमें कई सारे रंग नजर आते हैं. 



काफी लंबा और वजनी होता है


Rainbow Snake ज्यादातर दक्षिणपूर्वी संयुक्त राज्य अमेरिका के तटीय मैदानों में रहते हैं. ये औसतन 91 से 122 सेंटीमीटर लंबे होते हैं. इस सांप की स्किन चिकनी और चमकदार होती है, जिसपर नीली-काली रंग-बिरंगी धारियां बनी होती हैं. ये सांप देखने में जितना खूबसूरत है, उतना ही वजनी भी होता है. हर कोई इसके इंद्रधनुष जैसे रंग को देखकर हैरान रह जाता है.


ब्लड-रेड कॉर्न स्नेक




हालांकि, दुनिया में सांपों की कई ऐसी प्रजातियां जो देखने में बेहद खूसूरत लगती हैं. इन्ही में से एक खून से रंग वाला ब्लड-रेड कॉर्न स्नेक (Blooded Corn Snake) भी है. यह नॉर्थ अमेरिका में पाया जाता है. इसका सुर्ख लाल रंग इसे खास बनाता है. बेशक इसका रंग अपने आप में खूबसूरत है, लेकिन साथ ही देखने वाले को इससे डर भी लगता है.


ग्रीन ट्री पायथन दुनिया का सबसे महंगा सांप




ग्रीन ट्री पायथन भी दुनिया के खूबसूरत सांपों में से एक है. यह ऑस्ट्रेलिया और न्यूगिनी आईलैंड के जंगलों में मुख्य रूप से पाया जाता है. इसकी हरी भरी खूबसूरती वाकई देखने लायक है. कई देशों में तो लोग इसे पालते भी हैं. खूबसूरत होने के साथ-साथ यह दुनिया के सबसे महंगे सांपों में से एक भी है. इस एक सांप की कीमत करीब 3 करोड़ होती है.


यह भी पढ़ें - देखिए कैसे होता है एक ग्रह का जन्म, हबल टेलीस्कोप में कैद हुई अद्भुत तस्वीर