भारत के कई इलाके इन दिनों भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं. देश में कई लोग मानसून आने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में क्या आप दुनिया की उन जगहों के बारे में जानते हैं जहां किसी को मासनून का इंतजार नहीं करना पड़ता. बल्कि यहां पूरे साल बारिश होती रहती है. इन जगहों पर दुनिया में सबसे ज्यादा बारिश होती है. आलम ये होता है कि यहां एक बार बारिश होना शुरू होती है तो थमने का नाम नहीं लेती. ऐसे में चलिए आज हम दुनिया की ऐसी कुछ खास जगहों के बारे में जानते हैं.
इन जगहों पर सालभर होती है बरसात
मौसिनराम- मेघालय के मौसिनराम में धरती पर सबसे ज्यादा बारिश होती है. पूरे साल यहां बारिश का मौसम बना रहता है. यहां एक बार बारिश शुरू हुई तो कई-कई दिनों तक जारी रहती है. वहीं सालभर में यहां 467 इंच तक पानी बरस जाता है.
चेरापूंजी- मेघालय का चेरापूंजी में 8 महीने बारिश का मौसम बना रहता है. ये देश में सबसे ज्यादा बारिश होने वाली जगहों में से एक है. वहीं सालभर की बात करें तो यहां एक साल में औसतन 464 इंच पानी बरस जाता है.
टुटुनेडो- कोलंबिया में मौजूद टुटुनेडो दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा बारिश वाली जगह है. यहां सालभर पानी की कमी नहीं होती, जिसकी वजह जरुरत से ज्यादा बारिश होना है. यहां सालभर में औसतन 463 इंच पानी बरस जाता है.
सैन एंटोनियो डी यूरेका- इक्वेटोरियल गिनी का ये शहर अफ्रीका महाद्वीप पर सबसे ज्यादा बारिश वाली जगह है. दुनिया में सबसे ज्यादा बारिश के मामले में ये चौथे नंबर पर आता है. यहां सालभर में औसतन 418 इंच बारिश हो जाती है.
देबुंडशा- कैमरून में मौजूद देबुंडशा पर्वत की घाटियों में पूरे साल बारिश होती रहती है. जाहिर सी बात है यहां पानी की कमी कभी महसूस नहीं होती. वहीं सालभर में यहां बारिश को मापा जाए तो एक साल में इस जगह पर 405 इंच पानी बरस जाता है.
क्विब्दो- कोलंबिया में मौजूद क्विब्दो में पूरे साल बादल छाए रहते हैं और बारिश होती रहती है. यहां एक साल में औसतन 354 इंच पानी बरस जाता है.
बुनावेंटुरा- कोलंबिया में स्थित बुनावेंटुरा में औसतन पूरे साल में 280 इंच पानी बरस जाता है. यहां बारिश से सड़के हमेशा गीली रहती हैं. यही वजह है कि ये दुनिया में सबसे ज्यादा बारिश वाले इलाकों में 7वें नंबर पर आता है.
मोलाम्याइन- म्यामांर में मौजूद मैलाम्याइन में ठंड और गर्मी के समय को छोड़ दिया जाए तो यहां भी सबसे ज्यादा पानी बरसता है. इस जगह पर हर साल 190 इंच बारिश हो जाती है.
मोनरोविया- लाइबेरिया में मौजूद मोनरोविया में औसतन 179 इंच सालाना पानी बरस जाता है. यही वजह है कि ये सबसे ज्यादा बारिश के वाले इलाकों में नौवें नंबर पर आता है.
हिलो- हवाई में मौजूद हिलो सदियों पुराना एक ऐतिहासिक द्वीप है. यहां जमकर बारिश होती है. हर साल इस जगह पर 127 इंच पानी बरस जाता है.
यह भी पढ़ें: साउथ में ही सबसे पहले क्यों आता है मॉनसून, नॉर्थ तक आने में क्या लगता है इतना वक्त?