भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में बीजेपी के नए सीएम फेस का ऐलान कर दिया है. अब राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा होंगे. जयपुर में मंगलवार को विधायक दल की बैठक में इसे लेकर फैसला लिया गया है. इसके साथ ही दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा के नामों का भी ऐलान किया गया है. डिप्टी सीएम के लिए दीया कुमारी का नाम आने के बाद मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिरी यह दीया कुमारी कौन हैं, जिन्‍हें राज्‍य में इतनी बड़ी जिम्‍मेदारी दी गई है. आइये हम आपको बताते है कि दीया कुमारी कौन है और उनका राजमाता गायत्री देवी से क्या संबंध है.


कौन हैं दीया कुमारी


दीया कुमारी का सीधा संबंध जयपुर के राजघराने से है. बता दें कि राजमाता गायत्री देवी के सौतेले बेटे महाराज भवानी सिंह थे. महाराजा सवाई भवानी सिंह 24 जून 1970 से 28 दिसम्बर 1971 तक जयपुर के महाराजा रहे. दीया कुमारी भवानी सिंह और पद्मिनी देवी की ही इकलौती संतान हैं. भवानी सिंह का कोई बेटा नहीं था. राजमाता गायत्री देवी और दीया कुमारी के बीच दादी और पोती का संबंध है. 


लंदन से की है पढ़ाई


दीया कुमारी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली और जयपुर से की है. इसके बाद वह पढ़ाई के लिए लंदन चल गई थी. बता दें कि साल 1997 में दीया कुमारी ने गुपचुप तरीके से नरेंद्र सिंह से कोर्ट में शादी की थी. उनके पति का राजपरिवार से कोई नाता नहीं था. 


पति को दिया तलाक


जानकारी के मुताबिक दीया कुमारी के रिश्ते में सब ठीक चल रहा था. लेकिन 21 साल बाद 2018 में दिया कुमारी और उनके पति ने आपसी रजामंदी से तलाक ले लिया था. दीया कुमारी और नरेंद्र सिंह के तीन बच्चे हैं. इसमें बड़ा बेटा पद्मनाभ और छोटा बेटा लक्ष्यराज सिंह है और एक बेटी गौरवी है. बता दें कि दीया कुमारी के पिता भवानी सिंह का वर्ष 2011 में निधन हो गया था. भवानी सिंह का बेटा नहीं होने के कारण गद्दी के वारिस के तौर पर दीया कुमारी के बढ़े बेटे पद्मनाभ सिंह का राजतिलक हुआ था.