![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/Premium-ad-Icon.png)
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राजस्थान का वो गांव, जो रातोंरात गायब हो गया और आज वहां कोई भी जाने से डरता है!
Kuldhara Village: राजस्थान अपनी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासतों से भरपूर राज्य है. लेकिन इसके साथ ही राजस्थान में बहुत सी रहस्यमई जगह भी है उन्हीं में से एक है कुलधरा गांव जो रातों रात गायब हो गया था.
![राजस्थान का वो गांव, जो रातोंरात गायब हो गया और आज वहां कोई भी जाने से डरता है! Rajasthan haunted village kuldhara all people of this village disappeared overnight know the full story of it राजस्थान का वो गांव, जो रातोंरात गायब हो गया और आज वहां कोई भी जाने से डरता है!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/11/94223cefc6f27f4ea0bc1be5d2e2a3591712827498079907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kuldhara Village: राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है. राजस्थान अपने आप में बहुत सारी सांस्कृतिक और ऐतहासिक विरासत संभाले हुए हैं. राजस्थान में लाखों की संख्या में टूरिस्ट घूमने के लिए हर साल आते हैं. राजस्थान की सांस्कृति सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है.
इसके साथ ही इस राज्य में कुछ राज़ ऐसे हैं. जिनसे अबतक पर्दा नहीं उठ सका है. ऐसा ही एक रहस्मयी गांव है जैसलमेर जिले में है. जिसका नाम है कुलधरा. जिसे लेकर कहा जाता है. यह लोगों के भरा पूरा गांव रातों-रात ही एकदम से गायब हो गया था. इस गांव लोग आज भी जाने से डरते हैं. चलिए जानते हैं क्या है इसकी पूरी कहानी.
रातों रात खाली हो गया पूरा गांव
राजस्थान में बसा यह गांव जैसलमेर जिले से करीब 17 किलोमीटर दूर है. यह गांव अपने आप में काफी रहस्यमयी है. एक समय तक इस गांव में 5000 से भी ज्यादा लोग रहा करते थे. लेकिन अब इस गांव में दूर-दूर तक सन्नाटा है. एक समय पर इस गांव में इंसानों की खूब चहल पहल हुआ करती थी. लोगों के बड़े ही सुदंर-सुंदर घर हुआ करते थे. लेकिन अब न तो यहां लोग रहते हैं. और जो कभी घर हुआ करते थे.अब वो खंडहर में तब्दील हो चुके हैं.
इस गांव में घुसते ही लोगों को एक अजीब तरह की नेगेटिव एनर्जी महसूस होती है. इस गांव की कहानी है कि यहां कभी 5000 से ज्यादा लोग रहते थे. गांव को पालीवाल ब्राह्मणों ने बसाया था. खेती बाड़ी पर जिनकी जीविका चलती थी. लेकिन फिर एक समय गांव में कुछ ऐसा हुआ की रातों-रात पूरा गांव खाली हो गया.
क्यों गायब हुए गांव के लोग?
कुलधरा गांव में पालीवाल ब्राह्मणों के समय सालिम सिंह रियासत का दीवान था. जो बेहद अय्याश और क्रूर था. लोग उसकी हरकतों से काफी परेशान थे. एक रोज सालिम सिंह की नजर गांव के प्रधान की बेटी पर पड़ी. प्रधान की बेटी पर पड़ी. उसने प्रधान से अपनी बेटी की उससे शादी करने का प्रस्ताव रखा. प्रधान और बाकी गांव वाले सालिम सिंह के व्यक्तित्व से अच्छी तरह वाकिफ थे. सालिम सिंह ने प्रधान को फैसला लेने के लिए कुछ समय दिया.
मना करने पर उसने प्रधान को धमकी दी कि वह आकर उसकी बेटी के खुद उठा ले जाएगा. इसके बाद गांव के प्रधान ने गांव के बाकी लोगों के साथ मिलकर बैठक की और सभी ने सामूहिक रूप से गांव छोड़कर जाने का फैसला किया. और फिर रातों रात हजारों लोग अपना सामान लेकर गांव से कूच कर गए. जिसके बाद यह गांव कभी दोबारा नहीं बस सका.
शाम के बाद नहीं जाता कोई
कहा जाता है कि ब्राह्मण गांव खाली करते वक्त इस गांव को श्राप देकर गए थे कि यह गांव द्वारा कभी नहीं बस पाएगा. और हुआ भी कुछ ऐसा ही वक्त के साथ कुलधरा के आसपास के गांव तो दोबारा बस गए. लेकिन कुलधरा दोबारा नहीं बस सका. आज भी यहां कोई जाता है. तो उसे शाम के बाद इस गांव में घुसने की इजाजत नहीं दी जाती.
यह भी पढ़ें: Basmati Rice: कौनसा है वो चावल, जिसे लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही है जंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![प्रफुल्ल सारडा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c5ef6dff88b1e29afef1302b64c18ecb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)