राजदूत तो मॉडल का नाम था... मगर इसे कौनसी कंपनी बनाती थी? मारुति, यामाहा या फिर कोई और?
Rajdoot bike Details: आप राजदूत मोटरसाइकिल का नाम काफी सुना होगा. क्या आप जानते हैं आखिर राजदूत को कौन सी कंपनी बनाती थी?
जब भी पुरानी बाइक्स की बात होती है तो एक मोटरसाइकिल का जिक्र हमेशा होता है और वो है राजदूत. आप भी जब बाइक की बात करते होंगे तो आपने भी कई बार राजदूत की बात की होगी और अभी भी एक बड़ा वर्ग है, जो राजदूत को पसंद करता है. कई लोगों को राजदूत की पावर अच्छी लगती है तो कई लोग इसके 2 स्ट्रॉक इंजन को पसंद करते हैं. आप भी राजदूत के बारे में बहुत कुछ जानते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं आखिर राजदूत कौन सी कंपनी बनाती थी. दरअसल, राजदूत तो एक मॉडल का नाम है, लेकिन कभी आपने सोचा है कि आखिर ये किस कंपनी का मॉडल है. तो जानते हैं इससे जुड़ी हर एक बात...
किस कंपनी की है राजदूत?
तो आज हम आपको बताते हैं राजदूत की कहानी. राजदूत अपने मॉडल के नाम से ही फेमस हुई और आज भी लोग इसे याद करते हैं जबकि इसकी कंपनी की ज्यादा चर्चा नहीं हुई. आपको बता दें कि भारत में एस्कॉर्ट्स कंपनी राजदूत को लेकर आई थी और कंपनी ने यामाहा के साथ मिलकर यहां अपने कारोबार को आगे बढ़ाया. एस्कॉर्ट्स के मोटरसाइकिल डिवीजन ने 1962 से राजदूत का गेम शुरू किया था, जिसमें 125 सीसी और Rajdoot GTS 175 शामिल थी.
इसके बाद 1983 में तो 350 सीसी में भी राजदूत आई. राजदूत RD के नाम से भी फेमस हुई, जिसकी फुल फॉर्म 'Race derived' थी. भारत में यामाहा के साथ राजदूत आगे आई और भारतीय बाजार में खास जगह बना ली. उस वक्त राजदूत ने इनफील्ड जैसी कंपनियों के बिजनेस को प्रभावित किया और ऐसी पहचान बनाई कि लोग आज भी इसे याद करते हैं.
उस वक्त में लोगों को इस मोटरसाइकिल की स्टाइल और स्टेबिलिटी काफी पसंद आई थी. बाइक रफ एंड टफ यूज के लिए बनाई गई थी. इसके फेमस होने का कारण ये भी था कि वो लंबे समय तक चलने वाली बाइक बनी और इसका मेंटेनेंस भी काफी कम था. कहा जाता है कि 80 के दशक में जब एक बाइक का मालिक होना कई लोगों की सपना था, उस वक्त राजदूत ने ये सपना पूरा किया.
यह भी पढ़ें- लैब में वैज्ञानिकों ने बना दिया इंसानी दिमाग... इतना स्मार्ट है कि गणित के सवाल भी सॉल्व कर रहा